शहर के आयुष ने राष्ट्रीय तीरंदाजी प्रतियोगिता में जीता गोल्ड और रजत पदक, शहर और अकादमी बढ़ाया मान

राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) उत्तर प्रदेश।कानपुर।सीआईएससीई राष्ट्रीय तीरंदाजी प्रतियोगिता 27 सितंबर से 29 सितंबर तक हेरिटेज इंटरनेशनल स्कूल कोलकाता हुई जिसमें शहर के अर्मापुर स्थित एसएएफ आर्चरी अकादमी के आयुष दाहिमा ने अंडर 17 मे गोल्ड और सिल्वर मेडल अपनी झोली में डालकर आने वाली प्रतियोगिता एसजीएफआईं के लिए टिकट पक्का कर लिया।आयुष दाहिमा ने अपने उत्तर प्रदेश और शहर अपने अकादमी का नाम रोशन कर गौरवान्वित किया है।यह जानकारी कोच अभिषेक कुमार ने दी। बताते चले आयुष दहिया

कोच अभिषेक कुमार की देखरेख में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे है।कोच अभिषेक ने ऐसे कई नयाब हीरे अकादमी से तराशे हैं।आयुष की इस उपलब्धि पर एसोसिएशन के सभी पदाधिकारी छविलाल यादव अस्वानी कुमार शुक्ला आवेश,कौशिक,राकेश यादव,दिनेश यादव,दीपक यादव पंच रत्न सत्येंद्र कुमार मनीष कुमार मौर्या अनूप अग्निहोत्री आदि ने बधाई दी।संवाददाता।आकाश चौधरी