एएस क्रिकेट एकेडमी की अनुष्का राज नॉर्थ जोन क्रिकेट टूर्नामेंट टीम में चयनित,कोच प्रमोद पाटिल ने बधाई

राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) उत्तर प्रदेश।कानपुर।क्राइस्ट चर्च कॉलेज में बी कॉम कर रही अनुष्का राज शिमला में आयोजित नॉर्थ जोन महिला क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए कानपुर विश्वविद्यालय की टीम से खेलेगी। एएस क्रिकेट एकेडमी में प्रैक्टिस करने वाली अनुष्का राज बैटिंग की बारीकियां एनआईएस कोच प्रमोद पाटिल की देखरेख में सीख रही है।दाएं हाथ की मिडिल क्रम की बल्लेबाज अनुष्का का लक्ष्य भारतीय क्रिकेट में खेलना है।उसके चयन पर पूजा पाटिल,सर्वेश तिवारी,अशोक सिंह,अतुल तिवारी,अवनीश शुक्ला,विकास सिंह,उत्कर्ष मौर्य,हिमांशु शुक्ला,सौरभ अग्निहोत्री, श्रांजुल तिवारी ने बधाई दी। संवाददाता।आकाश चौधरी