*अम्बेडकर नगर में देवरिया जैसा घटना के इंतजार में पुलिस प्रशासन।*
राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि अंबेडकरनगर
जनपद अम्बेडकर नगर के थाना सम्मनपुर अन्तर्गत कजपुरा निवासी अमला विश्वकर्मा इनके पुत्र प्रियांशु विश्वकर्मा जो कि पत्रकार है। विपक्षी द्वारा इनके घर के सामने अनैतिक रूप से खड़ंजा लगाने पर पीड़ित परिवार ने विरोध किया। विपक्षी दबंग भूमाफिया किस्म के आदमी है। इनके ऊपर भूमाफिया ,छेड़खानी सहित निम्न धाराओं में मुकदमा दर्ज है। फिर भी थाना सम्मनपुर की पुलिस अनैतिक रूप से लेन देन करके एकपक्षीय होकर पत्रकार के परिवार की जमीन कब्जा कराने में लगे हुई है। प्रार्थिनी के परिवार वाले के विरोध करने पर थाना सम्मनपुर पुलिस थानाध्यक्ष दीपक सिंह रघुवंशी समेत क्षेत्रीय हल्का दरोगा शशिकांत यादव ,सिपाही राम नरेश भारद्वाज ने फर्जी मुकदमा में फसाने की धमकी दिया जा रहा है। एक तरफ नाली का विवाद को लेकर के कई बार इस मामले में थानाध्यक्ष को औगत कराया गया, लेकिन सम्मनपुर की पुलिस अपना पल्ला झाड़ते हुए दबंगो के खिलाफ 151 का चालान किया गया था। अभी 2 माह पूरा नही हुआ कि पीड़ित परिवार के दबंगो द्वारा गाली गलौज और फौजदारी ,मारपीट करने में कोई कसर नही छोड़ रही है। आखिर इतना संगीन मामला होते हुए भी थानाध्यक्ष दबंगो के खिलाफ कार्यवाही क्यो नही कर रही है क्या देवरिया जैसा घटना हो जाने पर पुलिस प्रशासन कार्यवाही करेगा।
पुलिस वाले विपक्षी के घर पर जाकर नाश्ता और चाय बराबर करते रहते हैं। इसी कारण वह पत्रकार के परिवार को बार-बार धमकी देने की कोशिश भी करते हैं । जिससे पत्रकार का परिवार पूरी तरह से डरा सहमा हुआ है
You must be logged in to post a comment.