राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) उत्तर प्रदेश ।कानपुर।जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशानुसार मंगलवार को आर्य नगर स्थित कानपुर विद्या मंदिर इंटर कॉलेज एवं डिग्री कॉलेज के छात्रों ने स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत जागरूकता रैली निकाली।रैली के दौरान छात्राओं ने नारे,स्लोगन आदि के माध्यम से लोगों को जागरूक किया। साथ ही उनसे मतदान करने और 18 वर्ष की आयु पूरी करने पर मतदाता बनने की जानकारी भी दी।
सुमन वर्मा ने युवा वोटरों से अपील की है कि जो भी युवा को 18 वर्ष के होंगे वे सभी अपने बीएलओ के पास जाकर या फिर वोटर हेल्प ऐप से वोटर लिस्ट में अपना नाम अवश्य जुड़वाएं.सुपर वाइजर श्याम कुमार ने कहा कि जो छुटे हुए मतदाता है एवं जिनके पहचान पत्र में किसी भी प्रकार की त्रुटियां हैं वे सभी अपने बीएलओ के पास जाकर उन त्रुटियों को आवश्यक सुधार करवा ले और वोटर लिस्ट में अपना नाम अवश्य जुड़वाएं। ताकि अगले वर्ष जो लोकतंत्र का महापर्व होने वाला है उसमें अपनी भागीदारी सुनिश्चित करवा सके।इस अवसर पर रोहित गुप्ता सुपरवाइजर बीएलओ विद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।संवाददाता।आकाश चौधरी
You must be logged in to post a comment.