स्वच्छता अभियान की उड़ रही धज्जियां,जिम्मेदार कागजों पर कर रहे साफ सफाई

राष्ट्रीय(दैनिक कर्मभूमि) उत्तर प्रदेश।चित्रकूट। भले ही उत्तर प्रदेश सफाई की ओर आगे बढ़ रहा हो यहां तक की स्वच्छता के नाम पर ग्राम पंचायत में लाखों रुपए खर्च किए जा रहे हैं लेकिन गांव की हालात बद से बत्तर आज भी नजर आ रही है। लाखों रुपए खर्च करने के बाद भी गांव में आज तक किसी तरह की कोई सफाई नहीं की गई और ग्रामीण लगातार तरह-तरह की बीमारियों का शिकार हो रहे हैं सारा मामला विकासखंड कर्वी के अकबरपुर ग्राम पंचायत का है जहां अकबरपुर ग्राम पंचायत में स्वच्छता के नाम पर लाखों रुपए खर्च किए जा चुके हैं लेकिन गांव में आज तक किसी तरह की कोई सफाई नहीं हुई जिसकी वजह से लोगों को गंदगी से भारी नालियों के बीच में दिनचर्या बितानी पड़ रही है। ग्रामीणों का कहना है कि टिटीहरा रोड में काफी समय से साफ सफाई ग्राम पंचायत के द्वारा नहीं कराई गई जिसकी वजह से अब रोड व गांव की नालियां पूरी तरह मलबे से पट गई है और नालियों का पानी अब लोगो के घरो व् सड़कों पर पहुंचने लगा है जिसकी शिकायत भी ग्रामीणों के द्वारा कई बार ग्राम पंचायत अधिकारी के साथ-साथ ग्राम प्रधान से भी की गई लेकिन कोई उनकी सुनने को तैयार नहीं है ग्रामीणों का कहना है कि लाखों रुपए ग्राम पंचायत में स्वच्छता के नाम पर खर्च किए जा रहे हैं

लेकिन यह खर्च सिर्फ कागजों पर ही सिमट कर रह गया है सफाई के नाम पर ग्राम पंचायत में सिर्फ शासकीय धन का बंदर बांट किया जा रहा है जबकि जमीनी हकीकत कुछ और ही बयां कर रही है इन तस्वीरों पर आप देख सकते हैं जहां गांव में नालियों का पानी भरा हुआ है लेकिन कोई उनकी सुनने को तैयार नहीं है वही अब देखने वाली बात यह होगी कि चित्रकूट जिला के ग्राम पंचायत में कब तक स्वच्छता अभियान के नाम पर लाखों रुपए की राशि का बंदर बांट किया जाता रहेगा और यह सिर्फ कागजों पर होते रहेंगे या फिर जिम्मेदार अधिकारी ग्राम पंचायत की वास्तविक स्थिति का जायजा लेने कभी पहुंचेंगे।