राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) उत्तर प्रदेश ।चित्रकूट। जिला के कर्वी विकासखंड के ग्राम पंचायत भारतपुर में वृक्षारोपण के नाम पर जमकर धांधली करने का मामला प्रकाश में आ रहा है । एक ओर जहां राज्य सरकार के द्वारा हरा भरा करने के लिए वृक्षारोपण का कार्य कराया जाता है ताकि लोगों को शुद्ध वायु मिल सके वहीं दूसरी तरफ वृक्षारोपण के नाम पर जिम्मेदार अधिकारियों से मिली भगत करके लाखों रुपए डकारने का काम ग्राम पंचायत में किया गया है सारा मामला ग्राम पंचायत भारतपुर का है। जहाँ ग्रामीणों द्वारा बताया जा रहा है कि ग्राम पंचायत के द्वारा इसी वर्ष वृक्षारोपण का कार्य किया गया जिसमें वृक्षारोपण ना करके ग्राम पंचायत अधिकारी एवं ग्राम प्रधान के द्वारा मिली भगत करते हुए लाखों रुपए वृक्षारोपण के नाम पर राशि निकाल कर बंदर बाट किया गया है जबकि हकीकत यह है कि ग्राम पंचायत में एक भी वृक्षारोपण नहीं किया गया है इन तस्वीरों पर आप साफ देख सकते हैं जहां एक भी वृक्ष नजर नहीं आ रहे लेकिन दो लाख की लागत के कार्य का एक बोर्ड लगाया गया है जिससे साफ होता है कि ग्राम पंचायत में वृक्षारोपण के नाम पर सिर्फ बोर्ड लगाकर पैसा निकालने का कार्य किया गया है यह कार्य जिले के जिम्मेदार अधिकारियों की मिली भगत से किया गया है उत्तर प्रदेश की योगी सरकार एक ओर जहां भ्रष्टाचार को खत्म करने की दुहाई दे रही है तो वही ग्राम पंचायत में लगातार भ्रष्टाचार देखने को मिल रहा है उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने ग्राम पंचायत में एक टीम गठित कर भ्रष्टाचारियों पर जांच कर कार्रवाई की बात भी कई बार कही है लेकिन आज तक ग्राम पंचायत में किसी तरह की कोई जांच नहीं हो सकी है जिसकी वजह से लगातार ग्राम पंचायत में सरकारी धनराशि का बंदर बाट किया जा रहा है और जिम्मेदारों को किसी तरह का कोई भय नहीं है यही वजह है कि ग्राम पंचायत में विकास के नाम पर जितनी भी राशिखर्च की जा रही है वह सिर्फ खाना पूर्ति कर राशि का बंदर बाट किया जा रहा है यदि उच्च स्तरीय जांच हो जाती तो शायद दोषियों पर कार्रवाई होना संभव है।
वहीं अब देखने वाली बात यह होगी की जिम्मेदार अधिकारी कब उच्च स्तरीय टीम गठित कर ऐसे भ्रष्टाचारियों पर कार्रवाई कर जांच करते हैं या फिर जिम्मेदार अधिकारियों के द्वारा मिली भगत करते हुए इसी तरह सरकारी धनराशि का बंदरबांट किया जाता रहेगा।
You must be logged in to post a comment.