*जनपद स्तरीय विज्ञान माडल प्रतियोगिता का होगा आयोजन* 

राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि अंबेडकरनगर

अंबेडकर नगर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद, उत्तर प्रदेश के निर्देशन में जिला विज्ञान क्लब अम्बेडकर नगर द्वारा 23 नवम्बर 2023 को डा. गणेश कृष्ण जेटली इण्टर कालेज अकबरपुर में जनपद स्तरीय विज्ञान माडल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। जिला विज्ञान क्लब के समन्वयक निरंजन लाल ने बताया कि कक्षा 09 से 12 तक के विद्यार्थियों को अधिकतम दो बच्चों का समूह बनाकर या अकेले विज्ञान माडल ड्रोन तकनीकी, आर्गैनिक खेती, रोबोटिक, सेंसर तकनीकी, नैनोटेक्नोलाजी, सोलर ऊर्जा, कृत्रिम वुद्धिमत्ता, वेब 3.0, मेटावर्स आदि उपविषयों पर तैयार कर प्रतिभाग करना है। प्रतिभागी बच्चों को यात्रा व्यय पत्रक साथ लाने पर यात्रा व्यय दिया जाएगा। सभी प्रतिभागी बच्चों को प्रमाण पत्र व 15 उत्कृष्ट विज्ञान माडल बनाने वाले बच्चों को पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा जिन्हें दिसम्बर माह में आयोजित मण्डलीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने का अवसर प्राप्त होगा। इस प्रतियोगिता के सम्बन्ध में डीआईओएस गिरीश कुमार सिंह ने जनपद के सभी माध्यमिक विद्यालयों को प्रतिभागिता के लिए निर्देश जारी किया है।

रिपोर्ट विमलेश विश्वकर्मा ब्यूरो चीफ अंबेडकर नगर