*गांधी स्मारक इंटर कॉलेज में समारोहपूर्वक 500 गरीब विद्यार्थियों को निशुल्क स्वेटर वितरित किया*

राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि अंबेडकरनगर

अम्बेडकर नगर।शीत और ठंड के प्रकोप से विद्यार्थियों को बचाने तथा विद्यालय में प्रचलित ड्रेसकोड का स्वेटर खरीदने में असफल 500 से अधिक विद्यार्थियों को आज समारोह पूर्वक स्वेटर वितरित किये गए।उक्त विषयक समारोह का आयोजन गांधी स्मारक इंटर कॉलेज,राजेसुलतानपुर के प्रबन्धक व प्रधानाचार्य द्वारा विद्यालय परिसर में किया गया।
ध्यातव्य है कि शिक्षा, खेल व पाठ्येत्तर गतिविधियों में अग्रणी रहने वाले उक्त कॉलेज में निर्बल व कमजोर आर्थिक स्थिति वाले विद्यार्थियों को शिक्षा में समान अवसर व समानता के मद्देनजर विद्यालय में प्रचलित ड्रेसकोड के 500 नेवीब्लू रंग के स्वेटरों का वितरण आज कक्षा 6 से 12 तक के सभी वर्गों के विद्यार्थियों को किया गया।ज्ञातव्य है कि ये विद्यार्थी कमजोर आर्थिक स्थिति के चलते स्वेटर क्रय करने में असमर्थ थे।
इस अवसर पर आयोजित समारोह का संचालन शैक्षिक महासंघ के मण्डलीय अध्यक्ष उदयराज मिश्र तथा वरिष्ठ शिक्षक अमरनाथ पांडेय ने किया।
आज आयोजित समारोह के बाबत प्रबन्धक सर्वेंद्रवीर विक्रम सिंह ने बताया कि विद्यालय में गरीब विद्यार्थियों को हर स्तर पर सहायता प्रदान की जाती रहेगी तथा प्रधानाचार्य कप्तानसिंह ने बताया कि जिन विद्यार्थियों के पास जूते व मोजे भी उपलब्ध नहीं होंगें,उन्हें जल्दी ही प्रदान कर दिया जाएगा।इसके लिए गरीबी आड़े नहीं आने दी जाएगी।

रिपोर्ट विमलेश विश्वकर्मा ब्यूरो चीफ अंबेडकर नगर