खेलकूद प्रतियोगिताओं मे बच्चों ने दिखाई प्रतिभा,विधायक ने किया सम्मानित

राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) उत्तर प्रदेश।कानपुर।उन्नाव।ब्लॉक संसाधन केंद्र मियागंज प्रांगण में ब्लॉक स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजित हुई।प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि विधायक बम्बा लाल दिवाकर और खंड खंड शिक्षा अधिकारी मनींद्र कुमार ने सरस्वती मां की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर और खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया।इस प्रतियोगिता में संकुल स्तर पर विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में चयनित छात्र छात्राओं द्वारा प्रतिभाग किया।छात्र छात्राओ ने 100 मी.200मी.दौड़,खो-खो,कबड्डी,लम्बी कूद इत्यादि प्रतियोगिताओ में अपनी प्रतिभा दिखाई।100 मी बालक दौड़ में मो.सूफियान कंपोजिट विद्यालय कनिगांव,बालिका वर्ग में कु.लक्ष्मी उ.प्रा विद्यालय कुल्हा अटौरा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। वही खो-खो प्रतियोगिता में कंपोजिट विद्यालय कनिगांव के बच्चों ने विजय पताका फहराई।

मुख्य अतिथि विधायक बम्बा लाल दिवाकर ने कहा कि सरकार छात्र-छात्राओं के बौद्धिक एवं शारीरिक विकास के लिए प्रतिबद्ध है और अभिभावकों से आह्वान किया कि वह अपने बच्चों के संपूर्ण व्यक्तित्व पर विशेष ध्यान दें और उनकी रुचि के अनुसार उन्हें खेलकूद के प्रति प्रोत्साहित करें.उन्होंने कहा कि खेलों के दम पर निर्धन वर्ग के बच्चों ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है और देश का नाम रोशन किया है। खंड शिक्षा अधिकारी ने कहा कि बच्चों में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है। बच्चों को यदि सही मार्गदर्शन मिले तो बच्चे अंतर्राष्टीय स्तर पर जिले का नाम रोशन कर सकते हैं। साथ ही खेलों में बच्चे बेहतर भविष्य भी बना सकते हैं। उन्होंने कहा कि खेलों से न ही सिर्फ बच्चों का शारीरिक विकास होता है बल्कि मानसिक तौर पर भी बच्चे मजबूत होते हैं और बच्चे अनुशासन में रहना सीखते हैं।विजेताओं को विधायक और खंड शिक्षा अधिकारी ने मेडल और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया

इस अवसर पर शिक्षक संगठनों में संजय सिंह,करम वीर प्रताप सिंह,कृष्ण शंकर मिश्र,अविनाश तिवारी,विमलेश सोनवानी,आशुतोष त्रिपाठी,रेनू सिंह,शिव दर्शन मौजूद रहे।

संवाददाता।आकाश चौधरी