सूचना अधिकार के तहत मांगी गई सूचना नहीं दी गई है 

@myogiadityanath

@myogioffice @BJP4India

@BJP4UP @PMOIndia

@JPNadda @asim_arun

@nitin_gadkari @OfficeOfNG

सेवा में –

माननीय उप मुख्यमंत्री

उत्तर प्रदेश सरकार

एवं

माननीय असीम अरुण जी

समाज कल्याण मंत्री

उत्तर प्रदेश सरकार

एवं

प्रमुख सचिव

समाज कल्याण विभाग

उत्तर प्रदेश सरकार

विषय – शिशु विद्या मन्दिर कोइरीपुर सुलतानपुर सम्बद्ध समाज कल्याण में वेतन में फर्जीवाड़ा की जांच कराकर प्रार्थी को न्याय प्रदान करने के सम्बन्ध में

 

उत्तर प्रदेश/ राष्ट्रीय दैनिक कर्म भूमि/सुल्तानपुर हम प्रार्थीगण उक्त विद्यालय मे सन 1997 से नियुक्त होकर अनवरत शिक्षण कार्य करते आ रहे है। 25/09/2012 को प्रमुख सचिव एवं प्रबंधक के बीच हुई वार्ता एवं 7 बिन्दु पर प्रस्तुत स्पष्टीकरण जिसमे हम प्रार्थीगण का नाम भी उल्लिखित है की छायाप्रति न्यायालय मे लगी है। किन्तु प्रबन्धक महोदय फर्जीवाड़ा एव कूटरचना करते हुये सन 2009 मे निष्कासन दिखाकर टेट परीक्षा से बचाते हुये फर्जी नियुक्ति करके हम सभी के साथ धोखा किये है। सन 2018 मे जज साहब भी आदेश मे 25/09/2012 की वार्ता एवं 7 बिन्दु पर स्पष्टीकरण जिसमे 7वे बिन्दु मे अध्यापक विवरण भी है का उल्लेख कर दिये है। विद्यालय के अनुदान होने के समय प्रबन्धक शिशु विद्या मन्दिर कोइरीपुर सुलतानपुर एवं जिला समाज कल्याण अधिकारी सुलतानपुर की मिलीभगत से 19 अध्यापको मे से 10 लोगो का नाम न भेजकर अन्य 12 लोगो का नाम भेजकर कुल 21 अध्यापको को वेतन दिला दिया गया। जबकि माननीय उच्च न्यायालय द्वारा हम 19 अध्यापकों के वेतन के अनुदान का निर्देश दिया गया था। हम प्रार्थीगण निदेशक समाज कल्याण उ प्र को अपना प्रत्यावेदन दिये जिसमे हमारे अधिकांश साक्ष्यों को नजरअंदाज करते हुये हमारे खिलाफ आदेश कर दिये। तत्पश्चात पुनः सुनवाई हेतु हम लोगों के पास अब पैसा नहीं रह गया है। क्योंकि पूरा जीवन नि:शुल्क शिक्षा देते हुए विद्यालय में बिता दिए और जब वेतन मिलना हुआ तो हमारे धोखा करते हुए हमारा नाम ही नहीं भेजा गया।

अतः आपसे निवेदन है कि उमाशंकर यादव एवं अन्य सहायक अध्यापक 19 अध्यापक वाली सूची बहाल कराते हुए शिशु विद्या मन्दिर कोइरीपुर सुलतानपुर के प्रकरण में निदेशक समाज कल्याण उ प्र के यहां से हम प्रार्थीगण के हित को ध्यान मे रखते हुये न्याय प्रदान कराने की कृपा करें।

 

रमेश चन्द्र दूवे, दिनेश कुमार शुक्ला

चन्द्रमौलि मिश्र, रमाशंकर शुक्ल

उमाशंकर यादव, संतोष कुमार पाण्डेय (स0 अध्यापक)

शिशु विद्या मन्दिर

कोइरीपुर सुलतानपुर उ प्र

सम्बद्ध समाज कल्याण विभाग उ प्र

9415407877

संलग्नक –

1- शासनादेश की छायाप्रति।

2 – प्रमुख सचिव के कार्यालय मे 25/09/2012प्रबंधक द्वारा प्रस्तुत अध्यापक सूची।

 

 

 

रिपोर्ट प्रदेश हेड राजेंद्र पांडे लखनऊ उत्तर प्रदेश