*प्रख्यात सामाजिक संस्था हेल्प प्वाइंट एनजीओ द्वारा 300 से अधिक मरीजों ने निःशुल्क मेडिकल शिविर का उठाया लाभ*

राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि अंबेडकर नगर

अम्बेडकरनगर: प्रख्यात सामाजिक संस्था हेल्प प्वाइंट एनजी द्वारा औद्योगिक बुनकर नगरी टाण्डा के प्रसिद्ध खैरुन्निशां हेल्थ सेंटर में एक दिवसीय निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया जिसमें तीन सौ से अधिक मरीजों ने पहुंच कर स्वास्थ लाभ उठाया। पिछले कई दिनों से प्रचार- प्रसार करने के कारण इतने लोगो को इलाज का सौभाग्य प्राप्त हुआ।
हेल्प प्वाइंट एनजीओ के अध्यक्ष फखरे आलम खान ने बताया कि निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में महिला रोग विशेषज्ञ डॉक्टर शगुफ्ता नाहीद, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अजीत कुमार भारतीय, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉक्टर ए आलम अंसारी, फिजियोथेरेपिस्ट डॉक्टर आसिफ इकबाल सहित आईवीएफ स्पेशलिस्ट टीम द्वारा अपनी सेवा प्रदान किया गया। इस दौरान 50 से अधिक लोगों के हड्डी की मजबूती की जांच (बीएमडी) निःशुल्क किया गया। शिविर में आए 312 मरीजों को पांच दिनों की दवाएं भी मुफ्त दिया गया जिससे लाभार्थियों का चेहरा खिल उठा।
ईवा फर्टिलिटी क्लिनिक एवं आईवीएफ सेंटर की मशहूर डॉक्टर सीमा पांडेय की टीम ने निसंतान जोड़ों की कांउन्सलिंग कर उन्हें बच्चा होने का विश्वास दिलाया। ताज डाइग्नोस्टिक सेंटर द्वारा शूगर की जांच मुफ्त किया गया तथा सभी प्रकार की जांच में 50 प्रतिशत की छूट प्रदान की गई।
उक्त मौके पर हेल्प प्वाइंट एनजीओ के संस्थापक सदस्य इसरार अहमद कुरैशी, अनवार आलम अन्नू, शाह आलम अंसारी, ज़ुबैर अहमद, शाहनवाज़ नजमी, मो.असगर, मोहम्मद आमिर, प्रियंका भारतीय, ओमप्रकाश, सुसमित, महिमा कौशल, गीता पाल अनीशा, विरिंदा, नंदनी प्रजापति, मनोज़ कुमार, अब्दुल्ल मुत्तलिब आदि सेवा में लगे हुए थे।

रिपोर्ट-अरविंद कुमार राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि टांडा अंबेडकर नगर