लावारिस गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को जिला अस्पताल में भर्ती कराया

राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) मथुरा आज समाजसेवी विनोद दीक्षित को सूचना मिली बीएसए इंजीनियरिंग कॉलेज मथुरा के तिराये पर गंभीर रूप से घायल 25 वर्षी एक युवक सड़क किनारे पड़ा हुआ है । सूचना की गंभीरता को लेकर समाजसेवी विनोद दीक्षित ने शीलू चौधरी को लेकर बीएसए तिराये पर तुरंत पहुंचे ! युवक से जानकारी ली लेकिन युवक द्वारा कुछ भी बता पाने में असमर्थ जाहिर की ! युवक की गंभीर हालत को मध्य रखते हुए 112 पर पुलिस को सूचना दी गई तपश्चात से 108 एंबुलेंस बुलाने के साथ स्वयं विनोद दीक्षित शीलू चौधरी के साथ गंभीर रूप से घायल युवक को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया और डॉक्टर से इलाज करने का अनुरोध किया मामले की गंभीरता को देखते हुए जिला अस्पताल की टीम के द्वारा तुरंत उसका इलाज शुरू करकिया गया ! इलाज के दौरान युवक के द्वारा समाजसेवी विनोद दीक्षित को अपना नाम ऋषि कुमार पिता का नाम रामकुमार बताया साथ ही अपने आप को राजस्थान भरतपुर का निवासी बताया लेकिन पूरा पता बताने में असमर्थ दिखाइए ! समाजसेवी विनोद दीक्षित ने लोगों से इसके परिवार को ढूंढने में मदद करने का अनुरोध किया है ! फोटो परिचय : घायल युवक को इलाज के लिए एंबुलेंस से ले जाते हुए फोटो परिचय : घायल युवक का इलाज करते हुए मेडिकल की टीम

रिपोर्टर विनोद दीक्षित