उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्म भूमि) कानपुर। जब तक अभिभावक अपने दिव्यांग बच्चों के साथ सामान्य बच्चों की तरह व्यवहार नही करेंगे तब तक उन बच्चों का मानसिक विकास नहीं होगा। ऐसे बच्चे समाज की मुख्यधारा से भी नहीं जुड़ पाएंगे। उक्त बातें कल्यानपुर स्थित ब्लॉक संसाधन केंद्र में दिव्यांग बच्चों के अभिभावकों के एक दिवसीय प्रशिक्षण मे खंड शिक्षा अधिकारी डॉ.अनिल कुमार सिंह ने कहा। उन्होंने अभिभावकों को दिव्यांग बच्चों के प्रति कर्तव्य और दायित्व का बोध कराते हुए कहा कि उनके प्रति जब तक अभिभावक व्यवहार कुशल नहीं बनेंगे तब तक उनका मानसिक व नैतिक विकास नहीं होगा।उन्होंने ऐसे बच्चों को नियमित विद्यालय भेजने का आग्रह भी किया। कहा- माता-पिता अपने दिव्यांग बच्चों से सदा सहयोग एवं प्रेमवत व्यवहार करें। बच्चा अच्छा कार्य करता है तो उसे शाबाशी दें।स्पेशल एजुकेटर राकेश कुमार सिंह और दिलीप सिंह ने कहा कि शासन द्वारा प्रदत्त समस्त योजनाओं का समुचित लाभ दिलाना हमारी पहली प्राथमिकता है तथा भेदभाव पूर्वक दिव्यांग बच्चों को शिक्षा दिलाकर उनको शिक्षा के मुख्य धारा से जोड़ना हैं और अभिभावकों को सलाह देते हुए लाभ प्राप्ति हेतु उनका दिव्यांगता प्रमाण पत्र बनवाने को कहा।इस अवसर पर प्रभात कुमार बृजनंदन शिवांगी अभिषेक मिश्रा रामू आदि उपस्थित रहे।
संवाददाता आकाश चौधरी कानपुर
You must be logged in to post a comment.