अल्प संख्यक समाज भाजपा के पक्ष में एक जुट होकर करे मतदान-जावेद मलिक

अल्प संख्यक समाज भाजपा के पक्ष में एक जुट होकर करे मतदान-जावेद मलिक

राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि अंबेडकरनगर


अंबेडकर नगर ÷ लोक सभा चुनाव की आचार संहिता लागू होने से पूर्व भाजपा के साथ ही उसके अनुसांगिक मोर्चों ने भी अपनी चुनावी गतिविधियां भाजपा के पक्ष में तेज कर दिया है।
सोमवार को भाजपा जिलाध्यक्ष त्रयंबक तिवारी के मार्गदर्शन में भाजपा जिला कार्यालय अटल भवन में जनपद के अल्प संख्यक मोर्चा ने भी मुख्य अतिथि भाजपा जिला मीडिया प्रभारी बाल्मीकि उपाध्याय और अल्प संख्यक मोर्चा जिलाध्यक्ष जावेद मलिक की अध्यक्षता में बैठक कर अल्प संख्यक समाज को भाजपा के पक्ष में एक जुट होकर मतदान कराने की अपील की।
मुख्य अतिथि भाजपा जिला मीडिया प्रभारी बाल्मीकि उपाध्याय ने अल्प संख्यक मोर्चा की बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सर्व समाज के गरीबों को अपनी योजनाओं का लाभ दिया है।भाजपा की सरकारों ने सरकारी योजनाओं का लाभ देते समय किसी भी जाति और समाज के साथ कोई भेद भाव नहीं किया है। कहा कि विपक्षी दलों की सरकारें जाति विशेष के लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ देती थी।भाजपा सरकार ने गरीब परिवारों को प्रधानमंत्री आवास,फ्री गैस कनेक्शन,फ्री बिजली कनेक्शन,शौचालय,किसान भाइयों को किसान सम्मान निधि,गरीब परिवार को फ्री अनाज,रेहड़ी पटरी दुकानदारों को ऋण जैसी सैकड़ों जनहित की योजनाओं से लाभान्वित किया है।उन्होंने अल्प संख्यक मोर्चा के कार्यकर्ताओं से एक जुट होकर लोक सभा प्रत्याशी सांसद रितेश पाण्डेय को लाखों मतों से विजई बनाने का आवाहन किया।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए अल्प संख्यक मोर्चा जिलाध्यक्ष जावेद मलिक ने मुख्य अतिथि,जिला आईटी संयोजक मनीष मिश्र,भाजपा नेता नन्द कुमार तिवारी राना सहित उपस्थित सभी का आभार व्यक्त करते हुए सरल ऐप और नमो ऐप के बारे में चर्चा के साथ बैठक के समापन की घोषणा किया।संचालन कुमेल सिद्दीकी ने किया।
बैठक में मुख्य रूप से जिला उपाध्यक्ष शमशाद,सुल्तान काजमी, जिला महामंत्री इकबाल हैदर,जिला मंत्री तबरेज खान, जिला सोशल मीडिया प्रभारी राजा खान,मीडिया प्रभारी असलम अब्बास,मण्डल अध्यक्ष सिराजुद्दीन,अनवर आलम, एम एम खान,अली मेंहदी,सलमान खान,मो0 सलीम,मो0 आजाद,नवी अहमद आदि शामिल रहे।

रिपोर्ट विमलेश विश्वकर्मा ब्यूरो चीफ अंबेडकर नगर