उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्म भूमि) कानपुर सरकार की योजना ने स्कूलों की स्थिति में बड़ा बदलाव लाया है।पिछली सरकार में बच्चों को नंगे पैर स्कूल जाना पड़ता था पर भाजपा सरकार में अब फुल यूनिफॉर्म में बच्चे स्कूल आते है।राज्य के सरकारी स्कूलों में भी बच्चों को कॉन्वेंट जैसी पढ़ाई कराई जा रही है यह बातें हमारा आंगन–हमारे बच्चे”उत्सव कार्यक्रम में विधायक नीलिमा कटियार ने कहा।इससे पहले हमारा आंगन–हमारे बच्चे”उत्सव का आयोजन कल्याणपुर स्थित कैलाश सरस्वती इंटर कॉलेज में अभिभावकों को जागरूक करने के लिए कार्यक्रम आयोजित किए गए।कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि विद्यायक नीलिमा कटियार और खंड शिक्षा अधिकारी डॉ.अनिल कुमार सिंह ने दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया।विधायक ने कहा कि करीब 1 करोड़ 91 लाख बच्चों के अभिभावकों के खातों में 1200-1200 रुपये जारी किए जाते है। यह राशि ड्रेस और स्टेशनरी खरीद के लिए जारी की गई। यूपी सरकार ने डीबीटी के माध्यम से सीधे अभिभावकों के खाते में यह राशि भेजी जाती है।इससे बिचौलिया सिस्टम पूरी तरह से खत्म हुआ है।उन्होंने कहा कि बच्चों को इस प्रकार शिक्षा दी जाए जिससे कि उनके मानसिक क्षमता का विकास हो तथा शिक्षा के प्रति उनका उत्साह बना रहे।उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्रों व प्राथमिक विद्यालयों में बुनियादी साक्षरता के अर्तगत कई प्रकार की सुविधाएं दी जा रही हैं। उन्होंने यह भी कहा कि छोटे बच्चों को शिक्षित करने की जितनी जिम्मेदारी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व शिक्षकों की है। उतनी ही नामांकन व नियमित उपस्थिति का ध्यान रखने की जिम्मेदारी अभिभावकों की भी ह।उन्होंने कल्याणपुर ब्लाक की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता,शिक्षकों की कार्यों की प्रशंसा की।वही विधायक और बाल विकास परियोजना अधिकारी दीपू सिंह चौहान ने विकास खंड के आंगनवाड़ी कोलोकेडेट विद्यालय ने निपुण छात्र-छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।कार्यक्रम का संचालन राजा भानु प्रकाश द्विवेदी ने किया।इस अवसर पर प्रेमचंद अग्निहोत्री,स्नेह लता शुक्ला,अजय दिवाकर,एआरपी दिवेश कटियार,प्रशांत सिंह,लाल सिंह,धनंजय कुमार रिचा,सिंह शालिनी सिंह प्रियाआनंद,ब्रजनंदन,रामू,मनोज,अभिषेक सिंह,गुफरान आदि उपस्थित रहे।
संवाददाता आकाश चौधरी कानपुर
You must be logged in to post a comment.