राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि अंबेडकरनगर
अंबेडकर नगर यूपी बोर्ड का रिजल्ट निकालने के पश्चात जिले में लगातार विद्यालयों में स्थान प्राप्त छात्र-छात्राओं के सम्मान कार्यक्रम जारी है उसी कड़ी में मंगलवार को महात्मा गौतम बुद्ध शक्ति विद्यापीठ इंटर कॉलेज सिंगापुर गोहिला में में यूपी बोर्ड की हाई स्कूल के चंदन गुप्ता रूपाली चौहान समीक्षा चौहान अंशिका चौहान दीक्षा तिवारी अनिकेत वर्मा मोहम्मद बेलाल तथा इंटरमीडिएट के श्रेया यादव निधि यादव अमृता सिंह चौहान संजना चौहान नैंसी यादव प्रियांशी दुबे श्वेता जितेंद्र कुमार व ललित कुमार को विद्यालय की प्रबंध निदेशक पुष्प लता सिंह ने सम्मानित किया उन्होंने बच्चों से बताया कि परिश्रम का फल सदैव अच्छा होता है बस उसमें निरंतरता बनी रहनी चाहिए इस सम्मान समारोह में प्रमुख रूप से विद्यालय के प्रधानाचार्य अशोक कुमार चौहान शिक्षक पवन कुमार यादव संग्राम चौहान अंजनी सिंह कमलेश प्रतिमा इंदु सोनी आकाश भारती सहित विद्यालय के अन्य कर्मचारी मौजूद रहे
रिपोर्ट -अरविंद कुमार राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि टांडा अंबेडकर नगर
You must be logged in to post a comment.