दर्दनाक सड़क हादसा ! तीन युवकों की हुई मौत

राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि (उत्तर प्रदेश)/(रायबरेली) सरेनी।बीती रात चंद सेकंड में तीन परिवारों की खुशियां मातम में बदल गई।गांव में अजीब सन्नाटा पसर गया।रिश्तेदारों के आने पर कोहराम मच जाता है।सड़क हादसे में किसी का भाई चला गया तो किसी का बेटा।थाना क्षेत्र के पूरे चंद्रशेखर (उसरवा) मजरे सागर खेड़ा गांव के रहने वाले महेश मिश्रा का एक मकान लालगंज कस्बे में है।करवा चौथ होने के कारण घर की महिलाएं दोपहर को पैतृक आवास पूरे चंद्रशेखर आ गई थी।घर सूना हो गया था।गांव के रज्जन मिश्रा ने बताया की चोरियों के भय से गोपाल मिश्रा उर्फ अभिषेक मिश्रा उम्र 25 वर्ष पुत्र महेश मिश्रा से लालगंज घर जाने को कहा गया तो वह अपने दोस्त व परिवार के शिवेंद्र मिश्रा उम्र 24 वर्ष पुत्र संतोष मिश्रा,पूरे लालू मजरे रासीगांव के प्रशांत बाजपेई उम्र 26 वर्ष पुत्र दिनेश बाजपेई व पूरे बचरी मजरे सागर खेड़ा गांव के राजेश कुमार उम्र 28 वर्ष पुत्र राम बिहारी उर्फ कल्लू त्रिवेदी के साथ 17 अक्टूबर को खरीदी गई दो अपाचे बाइक में बैठकर बीती शाम सात बजे लालगंज के लिए रवाना हो गए।सभी के परिजन खाना खाकर सो गए।लेकिन रात में चारों युवक बाइकों में सवार होकर बहाई गांव की ओर निकल गए जहां सड़क हादसे में गोपाल मिश्रा उर्फ अभिषेक,शिवेंद्र मिश्रा उर्फ छोटू व प्रशांत बाजपेई की दर्दनाक मौत हो गई।घटना की जानकारी परिजनों को सोमवार की सुबह 6 बजे हुई।इस हादसे में राजेश कुमार त्रिवेदी बिजली के पोल के नीचे दबकर घायल हो गया और बेहोश हो गया।पूरे बचरी गांव के दिनेश कुमार मिश्रा ने बताया कि जब उसे होश आया तो वह पोल से निकला लेकिन डलमऊ की ओर चल पड़ा।कुछ दूर पहुंचने पर देखा किसान फसल की सिंचाई कर रहे थे वहां  जाते-जाते राजेश गिर गया तो किसान मौके पर पहुंचे और उठाकर ट्यूबवेल पर पड़ी चारपाई पर लिटा दिया।कुछ देर में राजेश ने लोगों से कहा कि मेरे गांव के हैप्पी मिश्रा को फोन मिला दीजिए।किसानों ने फोन मिलाया और घटना की जानकारी दी तो परिजन 2:30 बजे मौके पर पहुंचे और उसे सीएचसी लालगंज ले गए।जहां के डॉक्टर ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया।लेकिन परिजनों ने उसे सोमवार को फतेहपुर के नर्सिंग होम में भर्ती कराया।घटना में मृत प्रशांत बाजपेई का फरवरी 2021 में पश्चिम बंगाल में डाक विभाग में चयन हुआ था और वर्ष 2023 में ट्रांसफर कराकर वह मलके गांव पोस्ट ऑफिस में ज्वाइन कर लिया था।उधर अभिषेक उर्फ गोपाल व शिवेंद्र पिता के व्यवसाय में मदद करते थे।तीनों मृतक अविवाहित थे।घटना से दोनों गांव में सन्नाटा पसरा है। महिलाओं के करुण क्रंदन से पत्थर दिल की भी आंखें गीली हो जाती हैं।जब कोई रिश्तेदार आता है तो महिलाओं के रोने से सन्नाटा खत्म हो जाता है।प्रशांत बाजपेई इकलौता बेटा था।एक भाई की 1 साल पहले कैंसर से मौत हो गई थी।चंद सेकंड में तीनों परिवारों की खुशियां मातम में बदल गई।घटना से परिजन आवक रह गए हैं।

 

*पीएम के बाद पैतृक आवास पहुंचे शवों का रालपुर गंगा घाट में हुआ अंतिम संस्कार*

 

लालगंज कोतवाली क्षेत्र के बहाई गांव के पास रविवार की देर रात दो बाइकों में सवार चार युवकों में से तीन की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई।वहीं एक युवक गंभीर रूप से घायल है। सूचना पाकर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार सिंह ने तीनों युवकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।वहीं दोपहर बाद अपने-अपने पैतृक आवास पहुंचे शवों को देख कर गांव में मातम पसर गया।वहीं परिजनों द्वारा शाम को रालपुर गंगा घाट में तीनों शवों का अंतिम संस्कार कर दिया गया।वहीं घायल राजेश त्रिवेदी भी अस्पताल में बेहोशी की हालत में जीवन और मौत से संघर्ष कर रहा है।दुर्घटना में बिजली का पोल भी टूट कर धराशाई हो गया है।बिजली के तार भी टूट गए हैं।

संवाददाताअ

अनुजअग्निहोत्री