जिलाधिकारी पुलिस अधीक्षक और थाना अध्यक्ष भदोखर से लगाई न्याय की गुहार
प्रार्थी ने विपक्षी के पत्नी के खाते में ₹350000 ट्रांसफर और 2 लाख नगद दिए
उत्तर प्रदेश (राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि) रायबरेली राम किशोर चौधरी पुत्र श्री नथुनी चौधरी गोपालपुर नगर पालिका वार्ड नंबर 5 जिला महोत्तरी नेपाल मैं A k C फिक्स ईटा उद्योग का मालिक है
जिसने विपक्षी शाहिद पुत्र छोटेलाल निवासी अलौदीपुर थाना भदोखर रायबरेली का मूल निवासी है जिसने भट्टे में काम करने के लिए अपनी पत्नी के अकाउंट नंबर 57 19 9140 4382 में 350000 मंगवाए थे और 2 लाख भट्ठा मालिक से नगद लिया था लेकिन आज तक वह भट्ठा पर काम करने के लिए नहीं गया जब मलिक भट्ठा ने नेपाल से आकर प्रतिपक्षी के निवास स्थान रायबरेली
आया और अपना पैसा वापस मांगा तो प्रतिपक्षी ने भट्ठा मालिक को गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी और कहा कि आज के बाद साले यहां पैसा नहीं मांगना पैसा नहीं मिलेगा तुमको जहां जाना हो जाओ ज्यादा नेतागिरी करोगे तो यह रायबरेली है नेपाल नहीं है किसी दिन किसी खंडहर में तुम्हारी लावारिस लाश मिलेगी तब से भट्ठा मालिक राम किशोर चौधरी काफी डरा हुआ है और सोशल मीडिया का सहारा लेकर डीएम एसपी और थाना अध्यक्ष भदोखर को प्रार्थना पत्र देकर अपना पैसा वापस दिलवाए जाने की गुहार लगाई है
जिला क्राइम संवाददाता रितेश सिंह रायबरेली उत्तर प्रदेश
सच आप तक जुड़े रहिए राष्ट्रीय दैनिक कर्म भूमि अखबार टीवी चैनल के साथ हर पल हर कदम पर👆👆👆
You must be logged in to post a comment.