उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) कानपुर।पुलिस अधीक्षक फतेहपुर ने जिले की कानून व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त बनाए रखने के लिए 47 उपनिरीक्षकों के विभागीय अधिकारियों व कर्मचारियों के स्थानांतरण किए। उसी क्रम में तेज तर्रार उपनिरीक्षक आलोक कुमार तिवारी को पुलिस लाइन फतेहपुर से वरिष्ठ उपनिरीक्षक थाना औग नियुक्त किया गया।वरिष्ठ उपनिरीक्षक आलोक कुमार तिवारी ने बताया कि थाने में आने वाले हर फरियादियों की फरियाद सुनने के बाद उनके समस्याओं का निराकरण करना और अपराध अपराधियों की रोकथाम करना उनकी पहली प्राथमिकता होगी और जुआ,पशु तस्करी,अवैध शराब तस्करी पर पूरी तरह से रोक लगाने के लिए कटिबद्ध रहेंगे।आलोक कुमार तिवारी कहा कि क्षेत्र में किसी भी तरह के अवैध कृत्य होने की जानकारी अगर औंग थाने पुलिस को मिलती है तो उस पर तत्काल कार्रवाई करना उनकी प्राथमिकताओं में शामिल है। वहीं उन्होंने क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए पुलिस का सहयोग करने के लिए क्षेत्रवासियों से अपील किया है।बताते चले कि
वरिष्ठ उपनिरीक्षक कानपुर फतेहपुर कई थानों में रहकर निष्पक्ष कार्य किया है। गुंडे और बदमाश, अवैध कार्य करने वाले के लिए सिंघम है।
संवाददाता आकाश चौधरी कानपुर
You must be logged in to post a comment.