लखनऊ ब्रेकिंग न्यूज़

मुख्य सचिव ने वीडियो कॉन्फ्रेन्सिंग के माध्यम से समस्त मण्डलायुक्तों एवं जिलाधिकारियों के साथ साप्ताहिक बैठक कर दिए आवश्यक दिशा-निर्देश*

 

* उत्तर प्रदेश (राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि )लखनऊः* मुख्य सचिव श्री मनोज कुमार सिंह ने वीडियो कॉन्फ्रेन्सिंग के माध्यम से समस्त मण्डलायुक्तों एवं जिलाधिकारियों के साथ साप्ताहिक बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। अपने संबोधन में मुख्य सचिव ने कहा कि जीरो पावर्टी अभियान में आकांक्षात्मक जनपदों एवं विकास खंडों को अत्यधिक फोकस करने की जरुरत है। इस अभियान के माध्यम से ऐसे परिवार, जो किन्हीं कारणों से जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त करने में वंचित रह गए है, उन्हें लाभ पहुंचाने और उनके लिए कुछ अच्छा करने का अवसर प्राप्त हुआ है, अतः निर्धनतम परिवारों के चिन्हीकरण में और तेजी लाई जाए। उन्होंने कहा कि अभी तक अभियान के तहत अब तक लगभग 7 लाख परिवारों का चिन्हीकरण हो चुका है, इसे अगले हफ्ते तक 1 मिलियन तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है। इसके उपरांत चिन्हित परिवारों को कन्वर्जेंस के माध्यम से जनकल्याणजारी योजनाओं से लाभान्वित किया जाएगा।उन्होंने कहा कि पीएम सूर्यघर योजना के तहत उत्तर प्रदेश में 25 लाख सोलर रूफ टाॅप लगाने का लक्ष्य रखा गया है। लक्ष्य की प्राप्ति के लिए इस अभियान में प्रगति लायी जाये। नगर निगम, नगर पंचायत, नगर पालिका आदि में वार्ड-वार मांग एकत्रीकरण के लिए विक्रेताओं को क्षेत्र आवंटित किया जाए। सरकारी कर्मचारियों को सौर ऊर्जा संयंत्रों की स्थापना के लिए प्रेरित किया जाए। बैठक में प्रमुख सचिव ऊर्जा श्री नरेन्द्र भूषण, ग्राम्य विकास आयुक्त श्री जी0एस0 प्रियदर्शी सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण आदि उपस्थित थे।

प्रदेश हेड राजेंद्र पांडे लखनऊ उत्तर प्रदेश

सच आप तक जुड़े रहिए राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि अखबार टीवी चैनल के साथ हर पल हर कदम पर

विज्ञापन और खबरों के लिए संपर्क सूत्र 8052 9220 26👆🏻👆🏻👆🏻