उत्तर प्रदेश ( राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर
जौनपुर (मुंगराबादशाहपुर)। अमर शहीदों की याद में आदर्श दूबे रुद्र के नेतृत्व में भव्य तिरंगा यात्रा नगर में निकाली गई। देश भक्ति गीतों एवं नारों ने नगरवासियों में देश भक्ति का जोश भर दिया।भारत माता की जय तथा वंदे मातरम के जयघोष से समूचा कस्बा देशभक्ति में डूब गया।
तिरंगा यात्रा का शुभारंभ समाजसेवी पंकज मिश्रा व आलोक कुमार गुप्ता पिंटू ने राष्ट्रगान गाकर तिरंगा यात्रा को रवाना किया।यात्रा जंघई रोड शिवलहरी मार्केट शुरुआत होकर नगर के मुख्य मार्ग से होते हुए नई बाजार जाकर सभा में तब्दील हो गई। जहां पर लोगों ने देश के अमर शहीदों को नमन कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस दौरान नगर की सड़क बड़े छोटे तिरंगे झंडे से पटी रही। बच्चों से लेकर नौजवान और बुजुर्ग लोगों ने भी हाथ में तिरंगा लेकर इस यात्रा में शामिल रहे। तिरंगा यात्रा में शामिल अतिथियों में पंकज मिश्रा, आलोक कुमार गुप्ता पिंटू, जय सिंह अन्ना, राकेश पटेल, अभिषेक शुक्ला व उज्जवल तिवारी ने देश के वीर सपूतों एवं अमर शहीदों के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। तिरंगा यात्रा में प्रवीण सिंह,मिथिलेश पासी,नितिन,रवि यादव,राजकुमार,धीरज,शानू,हर्दिक,रितेश,रवि,सर्वेश, प्रतीक,शैलेश ,रिंकू ,बादशाह,निहाल, वैभव व निखिल सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।
You must be logged in to post a comment.