जल जीवन मिशन के तहत पानी की टंकी में कार्य करने वाले कार्मिक को 13 नग जल जीवन मिशन लोगों मुद्रित फैब्रिक बैग, टी – शर्ट, कैप व राइटिंग पैड वितरण किए

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) जनपद में पानी की समस्या को लेकर भारत सरकार व उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा कीए जा रहे निदान के लिए जनपद में तीन बड़ी महत्वाकांक्षी योजना *जल जीवन मिशन (हर घर जल)* के अंतर्गत जिला पेयजल एवं स्वच्छता समिति चित्रकूट जिलाधिकारी श्री शिवशरणप्पा जीएन की मार्गदर्शन में विकास खण्ड मऊ में जन जागरूकता एवं स्वच्छता अभियान के अंतर्गत अधिशासी अभियंता जल निगम (ग्रामीण) द्वारा आई ई सी गतिविधियों का कार्य मेसर्स अंबर प्रेस द्वारा ग्राम /पंचायत राजस्व गांव मोहिनी, ततवार, बिहटा, चित्रवार में प्रधान जी की उपस्थिति में जल सखी, वीडब्लूएससी सदस्य, पानी की टंकी में कार्य करने वाले कार्मिक को 13 नग जल जीवन मिशन लोगों मुद्रित फैब्रिक बैग, टी – शर्ट, कैप व राइटिंग पैड वितरण किया गया।

रिपोर्टर ठाकुर पंकजसिंह राणा चित्रकूट