दिव्यांग बच्चे व दृष्टिदोष से पिडित बच्चों की स्क्रीनिंग व दिव्यंगता प्रमाण पत्र वितरण का कार्य होगा समय अनुसार

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला स्वास्थ्य समिति की शासी निकाय की बैठक में जिलाधिकारी / अध्यक्ष, जिला स्वास्थ्य समिति द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम में दिनांक 14.02.2025 को मुख्य चिकित्सा अधिकारी, चित्रकूट की अध्यक्षता में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला दिव्यांग कल्याण अधिकारी, नोडल अधिकारी आर०बी०एस०के० व आर०बी०एस०के० टीम लीडर के साथ आयोजित समीक्षा बैठक में यह निर्णय लिया गया कि प्रत्येक ब्लॉक चिकित्सा इकाई में सामुदायिक / प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर एक कैम्प आयोजित किया जायेगा, जिसमें विद्यालय / ऑगनवाडी में पढ़ रहे दिव्यांग बच्चे व दृष्टिदोष से पिडित बच्चों की स्क्रीनिंग का कार्य किया जायेगा तथा चिन्हांकन उपरान्त सम्बन्धित को विकलांगता प्रमाण पत्र निर्गत कराये जाने व आवश्यकतानुसार उपचार सुविधा उपलब्ध कराये जाने की कार्यवाही की जायेगी।

उन्होंने बताया कि ब्लॉकवार प्रस्तावित कैम्प का विवरण निम्नानुसार है जिस के अंतर्गत शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कवि चित्रकूट कर्वी में 17 फरवरी 2025 को मनाया गया इसी प्रकार से 18 फरवरी 2025 को सामु०स्वा०केन्द्र शिवरामपुर में, 19 फरवरी 2025 को सामु०स्वा० केन्द्र पहाडी में, 20 फरवरी 2025 को सामु०स्वा०केन्द्र रामनगर में, 21 फरवरी 2025 को सामु०स्वा०केन्द्र मानिकपुर में एवं 22 फरवरी 2025 को सामु०स्वा०केन्द्र मऊ में कैंम्प आयोजित किए जाएंगे।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने चिकित्सा अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मानिकपुर, मऊ, शिवरामपुर, पहाड़ी, रामनगर, चित्रकूट को निर्देशित किया है कि उपभोक्ता और उपरोक्तानुसार निर्धारित तिथियां पर खंड शिक्षा अधिकारी महिला एवं बाल परियोजना अधिकारी व जिला दिव्यांग कल्याण अधिकारी के साथ समन्वय स्थापित करते हुए आरबीएस के टीम के साथ कैंप लगाकर बच्चों की स्क्रीनिंग का कार्य कराना सुनिश्चित करें।

रिपोर्टर ठाकुर पंकजसिंह राणा चित्रकूट