कुंभ का आयोजन वैज्ञानिकता पर आधारित होता है: विहिम गोरक्षा प्रदेश मिडिया प्रभारी दीपक त्रिपाठी

उत्तर प्रदेश( राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि )विश्व हिंदू महासंघ गोरक्षा प्रकोष्ठ उत्तर प्रदेश के प्रदेश मिडिया प्रभारी दीपक त्रिपाठी मित्रों संग सपरिवार आज 16/02/2025 को प्रयागराज में संपूर्ण कुंभ स्नान के लिए पहुंचे और पत्रकार वार्ता में उन्होंने कुंभ के वैज्ञानिकता पर अपनी बातें कहीं। उन्होंने कहा कि कुंभ के आयोजन स्थल और समय को खगोलीय आधार पर तय किए जाने की विशेषता को हिंदुओं का ही नहीं बल्कि मानव हित करार दिया। उन्होंने बताया कि कुंभ के आयोजन स्थलों का चयन भू-चुंबकीय ऊर्जा के आधार पर किया जाता है। कुंभ का आयोजन उस समय होता है जब सूर्य मकर राशि में, चंद्रमा मेष राशि में, और बृहस्पति कुंभ राशि में होता है। इस खगोलीय संरेखण से पृथ्वी के चुंबकीय क्षेत्र में वृद्धि होती है, जिससे मानव स्वास्थ्य और चेतना प्रभावित होती है। कुंभ के समय सूर्य के मकर राशि में चंद्रमा के मेष राशि में और बृहस्पति के कुंभ राशि में होने से उस स्थान के नदी के जल से शरीर और चेतना को सकारात्मक ऊर्जा मिलती है। किसी भी कुंभ के समय वहां का जल (कुंभ यानि घड़ा आकार वाला अथवा नदी या तालाब का) सूर्य, चंद्रमा, और बृहस्पति की सकारात्मक विद्युत चुंबकीय विकिरणों से भरा होता है। कुंभ में आध्यात्मिकता और सामयिकता के साथ ही वैज्ञानिकता भी है। कुंभ में स्नान करने से चेतना शक्ति सकारात्मक होती है जिससे बुराइयों का क्षय होता है और मोक्ष की प्राप्ति होती है। घाट किनारे पूजन करने पर जवाब देते हुए उन्होंने बताया कि पंच तत्वों से बनी शरीर में जल की महत्ता सर्वाधिक है और पूजने योग्य चीजें स्वतः संरक्षण की जाती हैं, उन्होंने कहा कि सनातन पंच तत्वों को देवता मानती है ही, सनातन धरती पर मौजूद एक अणु से लेकर पूरे ब्रह्मांड की अर्चना के लिए कहता है। उक्त अवसर पर उनकी धर्मपत्नी रेखा त्रिपाठी, उनके मित्र रितेश श्रीवास्तव अपनी धर्मपत्नी काजल श्रीवास्तव के साथ उपस्थित रहें और कहा कि 12 सालों पर लगने वाला कुंभ जब 12 बार लगता है तो संपूर्ण कुंभ कहा जाता है, उन्होंने लोगों से सनातन संस्कृति से जुड़ने का अपील किया, रितेश श्रीवास्तव ने बेहतरीन व्यवस्था के लिए योगी सरकार को जमकर सराहा, उक्त अवसर पर मिर्जापुर जिले के ब्लॉक अध्यक्ष शिवम त्रिपाठी ने पत्रकार एवं संपूर्ण महाकुंभ में स्नान किए समस्त साथियों को धन्यवाद अर्पित किया।

 

रिपोर्ट नेशनल हेड राजेश कुमार मौर्य प्रयागराज  उत्तर प्रदेश

सच आप तक जुड़े रहिए राष्ट्रीय दैनिक कर्म भूमि अखबार टीवी चैनल के साथ हर पल हर कदम पर

विज्ञापन और खबरों के लिए संपर्क सूत्र 8052 9220 26 99 1923 5535👆🏻👆🏻👆🏻