जनपद में पानी की समस्या को लेकर भारत सरकार व उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा किए जा रहे निदान जल जीवन मिशन

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) जनपद में पानी की समस्या को लेकर भारत सरकार व उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा कीए जा रहे निदान के लिए जनपद में तीन बड़ी महत्योत्वाकांक्षी जना *जल जीवन मिशन (हर घर जल)* के अंतर्गत जिला पेयजल एवं स्वच्छता समिति चित्रकूट जिलाधिकारी श्री शिवशरणप्पा जीएन की मार्गदर्शन में विकास खण्ड मऊ में जन जागरूकता एवं स्वच्छता अभियान के अंतर्गत अधिशासी अभियंता जल निगम (ग्रामीण) द्वारा आई ई सी गतिविधियों का कार्य मेसर्स अंबर प्रेस प्राइवेट लिमिटेड लखनऊ के द्वारा ग्राम /पंचायत राजस्व गांव परदवा, बेनीपुर पाली,बरहा कोटरा, बरियारी खुर्द में प्रधान जी की उपस्थिति में जल सखी, vwsc सदस्य, पानी की टंकी में कार्य करने वाले कार्मिक को 13 नग जल जीवन मिशन लोगों मुद्रित फैब्रिक बैग, टी – शर्ट, कैप व राइटिंग पैड वितरण किया गया साथ ही नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया।

रिपोर्टर ठाकुर पंकजसिंह राणा चित्रकूट