उत्तर प्रदेश (राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि) विश्व हिंदू महासंघ उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष भिखारी प्रजापति ने गोरखपुर प्रदेश कार्यालय से प्रेस वार्ता करके महासंघ के आगामी समस्त कार्यक्रमों में हिंदू समाज को आमंत्रित किया है। उन्होंने बताया कि 23 फरवरी को बाराबंकी में विशाल सनातन धर्म सम्मेलन के अध्यक्ष श्री दीप्तांशु निगम एवं मुख्य अतिथि भिखारी प्रजापति प्रदेश अध्यक्ष रहेंगे। श्रीमद्भागवत कथा एवं कलश यात्रा 4 मार्च से 22 मार्च 2025, स्थान रायतारा, छतरपुर, संडवा चंडिका, जिला प्रतापगढ़ में निवेदक भिखारी प्रजापति एवं प्रयागराज मण्डल प्रभारी अनुज सिंह हैं। महालंठ सम्मेलन एवं होली मिलन समारोह 9 मार्च 2025 स्थान शंकरपुर, बेलघाट, गोरखपुर में संयोजक प्रदेश अध्यक्ष भिखारी प्रजापति एवं अरुण कुमार दुबे हैं। 18 मार्च को वाराणसी में सहभोज के माध्यम से छुआछूत समाप्त करने का संकल्प लेने वाले राष्ट्रसंत अवेद्यनाथ व काशी के डोमराजा स्व. संजीत चौधरी की पावन स्मृति में सहभोज कार्यक्रम जिसमें गणों समेत स्वयं प्रदेश अध्यक्ष भिखारी प्रजापति सहभोज करेंगे। विश्व हिंदू महासंघ के स्थापना दिवस के अवसर पर 12 अप्रैल 2025 को लखनऊ में विशाल शोभा यात्रा आयोजित है, जिसमें प्रदेश अध्यक्ष भिखारी प्रजापति उपस्थित रहेंगे। भिखारी प्रजापति ने प्रदेश के समस्त सम्मानित पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं से सभी कार्यक्रम में सहभागी बनने का अपील किया, उन्होंने समस्त हिंदू जनमानस को इन सभी कार्यक्रमों में आमंत्रित किया।
रिपोर्ट प्रदेश हेड राजेंद्र पांडे गोरखपुर उत्तर प्रदेश
सच आप तक जुड़े रहिए राष्ट्रीय दैनिक कर्म भूमि अखबार टीवी चैनल के साथ हरपल हर कदम पर
विज्ञापन और खबरों के लिए संपर्क सूत्र 80 52 9220 2699 1923 5535👆🏻👆🏻👆🏻
You must be logged in to post a comment.