मोटरसाइकिल सवार युवकों को चार पहिया वाहन ने मारी टक्कर, एक की मौत, दूसरा गंभीर

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट। चित्रकूट जिले के शिवरामपुर चौकी क्षेत्र में मंगलवार शाम एक हादसा हुआ, जिसमें मोटरसाइकिल सवार दो युवकों को तेज रफ्तार चार पहिया वाहन ने टक्कर मार दी। इस हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरे युवक को गंभीर स्थिति में जिला अस्पताल से मध्य प्रदेश के सतना जिले के अस्पताल रिफर किया गया है। घटना की जानकारी के अनुसार, भरतकूप थाना क्षेत्र के अकबरपुर निवासी कन्हैया पुत्र सुखराम की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वहीं, दूसरे युवक, विष्णु पुत्र हुकुम को गंभीर चोटों के कारण जिला अस्पताल से प्राथमिक उपचार के बाद रिफर किया गया। फिलहाल, विष्णु का इलाज सतना जिले के एक अस्पताल में चल रहा है। हादसे के बाद स्थानीय पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घटनास्थल से चार पहिया वाहन को जब्त कर लिया है। वाहन का ड्राइवर भी पकड़ा जा चुका है, और पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। दुर्घटना की वजह तेज रफ्तार और लापरवाही बताई जा रही है। चौकी इंचार्ज का कहना है कि आरोपित चालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। मृतक के परिवार में कोहराम मच गया है, और इस घटना ने क्षेत्रवासियों को भी हिला कर रख दिया है।

रिपोर्टर ठाकुर पंकजसिंह राणा चित्रकूट