उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) राष्ट्रीय फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत जनपद के ब्लॉक मऊ व रामनगर में एम०डी०ए० 2025 का आयोजन दिनांक 10.02.2025 से 25.02.2025 तक किया जा रहा है जिसमें घर घर जाकर टीम द्वारा फाइलेरिया से बचाव की दवा का सेवन समस्त जनमानस को कराया जा रहा है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी चित्रकूट डॉ०भूपेश द्विवेदी द्वारा जानकारी दी गयी कि ब्लाक रामनगर में 115 टीमें व ब्लाक मऊ में 154 टीमें इस अभियान में लगाई गई है। साथ ही टीमों के कार्यों का पर्यवेक्षण करने हेतु 49 सुपरवाइजर लगाए गये है। नोडल अधिकारी डॉ० जी०आर०रतमेले द्वारा बताया गया कि ब्लॉक रामनगर में कुल जनसंख्या 105223 मे से 55945 लोगों को व ब्लॉक मऊ मे कुल जनसंख्या 161339 मे से 86544 लोगों को अब तक दवा का सेवन कराया जा चुका है। जिला मलेरिया अधिकारी लाल साहब सिंह ने बताया कि जनपद स्तर से नोडल अधिकारियों व जिला मलेरिया कार्यालय के कर्मचारियों द्वारा क्षेत्र में जाकर मॉनिटरिंग का कार्य किया जा रहा है जिससे कार्यक्रम की गुणवत्ता में सुधार किया जा सके।
रिपोर्टर ठाकुर पंकजसिंह राणा चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.