उत्तर प्रदेश( राष्ट्रीय दैनिक कर्म भूमि) रायबरेली के सरेनी विधानसभा की पूर्व प्रत्याशी सुधाद्विवेदी की छोटी पुत्री दिशा द्विवेदी ने अपना जन्मदिन श्रीफाउंडेशन द्वारा चलाए जा रहे निःशुक्ल 200 निर्धन बच्चो के साथ मनाया श्री फाउंडेशन द्वारा शिक्षण कार्य गीतिका द्विवेदी व दिशा द्विवेदी द्वारा चलाए जा रहा हैआज उन्ही बच्चो के साथ जन्मदिन बहुत धूमधाम से मनाया गया बच्चो ने खूब मस्ती की व बच्चो का उत्साह देखने योग्य था बच्चो के बौद्धिक विकास के लिए फाउंडेशन द्वारा निशुल्क शिक्षा के साथ-साथ उनके स्वास्थ्य को लेकर शिक्षण को लेकर हर संभव प्रयास किया जा रहे हैं बच्चों के साथ केक काटकर दिशा ने अपना जन्मदिन बड़ी सादगी के साथ मनाया और इस मौके पर बच्चों को उपहार देते हुए खुशी जाहिर की।इस मौके पे श्रीफाउंडेशन के कार्यकर्ता भी महजूद रहे।सुधाद्विवेदी ने कहा कि बच्चो की सेवा ईस्वर की सेवा है श्रीफाउंडेशन सदैव इस कार्य को करता रहेगा।इस मौके पे पवन मिश्रा, विधा मिश्रा, शीलेन्द्र तिवारी अनमोल द्विवेदी, दिशा द्विवेदी, नीरज मिश्रा, सौरभ सिंह विभु द्विवेदी ,सुरेंद्र यादव आदि लोगो मौजूद रहे
रिपोर्ट जिला प्रभारी शिव प्रताप सिंह रायबरेली उत्तर प्रदेश
सच आप तक जुड़े रहिए राष्ट्रीय दैनिक कर्म भूमि अखबार टीवी चैनल के साथ हर पल हर कदम पर
विज्ञापन और खबरों के लिए संपर्क सूत्र 8052 9220 26 99 1923 5535👆🏻👆🏻👆🏻
You must be logged in to post a comment.