महाकुंभ मेला प्रयागराज में अमृत स्नान कर आ रहे व स्नान करने जा रहे श्रद्धालुओं की बोलेरो से टक्कर तत्काल किया जिला अस्पताल में भर्ती

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) महाकुंभ मेला 2025 प्रयागराज में अमृत स्नान कर आ रहे झांसी के 8 श्रद्धालुओं एवं स्नान के लिए जाते हुए गुजरात के 3 श्रद्धालुओं की बोलेरो से तहसील मऊ के अंतर्गत छिवलहा में हुए सड़क दुर्घटना को तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जिसमें बोलेरो में 8 लोग में से 6 लोगों को सामान्य चोटे एवं गुजरात के तीनों लोगों सामान्य चोटे आई हैं सड़क दुर्घटना में सभी लोगो को सामान्य चोटे आई हैं एवं सुरक्षित हैं। तत्काल संज्ञान लेते हुए जिला अधिकारी ने जिला अस्पताल पहुंचकर भर्ती मरीजों से हाल-चाल लिए एवं डॉक्टर को निर्देशित किया कि लगातार नजर रखकर इलाज करें इस अवसर पर प्रभारी चाइल्ड स्पेशलिस्ट श्री मोहम्मद तनवीर, सर्जन मुकेश मौर्य, फिजिशियन डॉक्टर रोहित गुप्ता, ऋषि कुमार उपस्थित थे।

रिपोर्टर ठाकुर पंकजसिंह राणा चित्रकूट