उत्तर प्रदेश (राष्ट्रीय दैनिक कर्म भूमि )बैसवारा साहित्यिक एवं सामाजिक संस्था लालगंज रायबरेली के तत्वाधान में साहित्यिक मनीषी डॉक्टर ओम प्रकाश सिंह जी का नागरिक अभिनंदन एवं अभिनंदन ग्रंथ “शब्द साक्षी”विमोचन समारोह कार्यक्रम बैसवारा डिग्री कॉलेज लालगंज में संपन्न किया गया। जिसमें जनपद की वरिष्ठ समाज सेविका आदरणीया श्रीमती सुधा द्विवेदी जी ने
सम्मिलित होकर के डॉक्टर ओम प्रकाश सिंह जी का माल्यार्पण, साल्यर्पण कर श्री सम्मान मोमेंटो देकर स्वागत एवं सम्मान किया।श्री द्विवेदी जी ने कहा कि हम सब के लिए ये गौरव का पल है कि बैसवारे का नाम देश मे ही नही विदेशों पे अपनी साहित्य का परचम लहराने वाले डॉ ओम प्रकाश जी जो कि हमारे मार्गदर्शक है ये मेरे लिए गौरवशाली पल है।इस मौके पे व्यापार मंडल अध्यक्ष राहुल भदोरिया अनिल गुप्ता आकर्षक द्विवेदी आशीष सिंह, प्रोफेसर महादेव सिंह प्रोफेसर बैजनाथ विश्वकर्मा हरि नाम सिंह सत्यनारायण सिंह सौरभ सिंह सुनील त्रिवेदी बैजनाथ दादा राजेश फौजी तहसीलदार सिंह अजय सिंह नरेंद्र फौजी दीपेंद्र गुप्ता,अविनाश सिंह अवनींद्र सिंह आदि भारी संख्या में प्रबुद्ध वर्ग ने ओम प्रकाश सिंह जी का सम्मान किया
जिला कार्यालय प्रभारी तरुण सिंह लालगंज उत्तर प्रदेश
सच आप तक जुड़े रहिए राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि अखबार टीवी चैनल के साथ हर पल हर कदम पर
विज्ञापन और खबरों के लिए संपर्क सूत्र 8052 9220 26 99 1923 5535👆🏻👆🏻👆🏻
You must be logged in to post a comment.