बैंक ऋण जमा न करने पर उप जिलाधिकारी ने भूमि नीलामी के आदेश दिए

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) जनपद-चित्रकूट संग्रह अनुभाग मानिकपुर में बैंक देय का दस बड़े बाकीदारों में से एक हैं। बाकीदार द्वारा बैंक ऋण की धनराशि जमा न करने पर उप जिलाधिकारी मानिकपुर के आदेश दिनांक 19 फरवरी2025 के द्वारा उक्त की कुर्कशुदा भूमि नीलामी हेतु दिनांक 12 मार्च2025 को नियत की गयी है,तत्क्रम में बांकीदार दिनेश प्रताप सिंह पुत्र श्री नारेन्द्र सिंह, निवासी ऊँचाडीह की खतौनी सन् 1426-1431फ0 के खाता संख्या-706, 609, 265, 264 में कुल रकबा 9.64580 में से बकायेदार के हिस्से की रकबा 3.249हे0 कुर्कशुदा भूमि की नीलामी की तिथि दिनांक-12 मार्च2025 को समय प्रातः 11 बजे स्थान-तहसील परिसर, मानिकपुर में नियत है।

रिपोर्टर ठाकुर पंकजसिंह राणा चित्रकूट