कई बदतमीज के मौत के बाद फराह खान का जन्म हुआ होगा: प्रदेश मिडिया प्रभारी दीपक त्रिपाठी

उत्तर प्रदेश( राष्ट्रीय दैनिक कर्म भूमि )हाल ही में बॉलीवुड एक्ट्रेस फराह खान ने बेहद विवादित बयान दिया कि होली छपरियों का त्यौहार है, घोर विवादित टिप्पणी से पूरे देश का माहौल गर्म है। विश्व हिंदू महासंघ उत्तर प्रदेश के प्रदेश मिडिया प्रभारी दीपक त्रिपाठी ने एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से फराह खान को खूब खरी खोटी सुनाया, उन्होंने कहा कि बयान के हिसाब से लगता है कि कई बदतमीज के मौत के बाद फराह खान का जन्म हुआ होगा। उन्होंने पूछा कि यदि रंगों का त्यौहार छपरियों का त्यौहार होता है तो इस हिसाब से बकरों की हत्या करके मनाने वाला त्यौहार किन लोगों के त्यौहार के नाम से जाना जाय। उन्होंने कहा कि दाऊद इब्राहिम जैसे इस्लामिक आतंकवादी के इशारों पर चलने वाले अल्प बॉलीवुडीया भारत को नीचा दिखाने के अलावा कर भी क्या सकते हैं। उन्होंने फराह खान के बयान का कड़े शब्दों में भर्त्सना किया, उन्होंने मांग किया है कि जल्द से जल्द फराह खान माफी मांग लें या सरकार उनकी गिरफ्तारी सुनिश्चित करे अन्यथा हम आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। उन्होंने बताया कि होली बुराई पर अच्छाई के जीत का प्रतीक है, उन्होंने कहा कि रंग खेलने वाले दिन से चैत्र मास की शुरुआत होती है जिस चैत्र प्रतिपदा को दुनिया का आरम्भ हुआ था, जो चैत्र प्रतिपदा वास्तव में नए साल का प्रथम दिन होता है। जब व्यक्ति कट्टरता के तरफ बढ़ता है तो आसमानी किताबों में लिखी बातें धरती चपटी ही दिखने लगती हैं, वरना ऋतुओं के राजा बसंत से नवीनीकरण करने वाली प्रकृति प्रतिप्रदा यानी नए साल के शुरुआत तक बौरा जाती है, पेड़ों में बौर लगने लगती है, हर कहीं प्रकृति में नवीनीकरण देखकर ही धरती के नए साल का अंदाजा लगाया जा सकता है। ऐसे प्राकृतिक शुरुआत को छपरियों का त्यौहार कहना हिंदू, भारत ही नहीं प्रकृति का भी घोर विरोध है।

 

रिपोर्ट जिला ब्यूरो दीपक त्रिपाठी मिर्जापुर उत्तर प्रदेश

सच आप तक जुड़े रहिए राष्ट्रीय दैनिक कर्म भूमि अखबार टीवी चैनल के साथ हर पल हर कदम पर

विज्ञापन और खबरों के लिए संपर्क सूत्र 80 5292 20 26 99 1923 5535👆🏻👆🏻👆🏻