गोवंश के मृत बच्चे को बोरे में भरकर फेंकने के शक पर निकला भैंस का मृत बच्चा

उत्तर प्रदेश (राष्ट्रीय दैनिक कर्म भूमि )गौ सेवा से जुड़े हुए साथी तुषार के सूचना पर मेरठ के गांव बरौला, सेक्टर 49 नियर 76 मेट्रो स्टेशन के पास एक बोरी में रोड के किनारे नाले के पास एक बोरी में गोवंश के बच्चे का मृत शरीर से संबंधित विश्व हिंदू महासंघ गोरक्षा प्रकोष्ठ उत्तर के साथियों ने स्थानीय पुलिस के साथ छापा मारा, दीवान, सब इंस्पेक्टर रामवीर सिंह के समक्ष बोरी को खुलवाया गया उसमें भैंस का बच्चा मरा हुआ बरामद हुआ, मेरठ सह मण्डल प्रभारी शैलेंद्र राघव के नेतृत्व में गौरक्षकों ने अंतिम संस्कार कराया। बरोला चौकी इंचार्ज विपिन के सहयोग के लिए विश्व हिंदू महासंघ गोरक्षा प्रकोष्ठ उत्तर प्रदेश उनका धन्यवाद अर्पित करता है।

 

रिपोर्ट नेशनल हेड राजेश कुमार मौर्य मेरठ उत्तर प्रदेश

सच आप तक जुड़े रहिए राष्ट्रीय दैनिक कर्म भूमि अखबार टीवी चैनल के साथ हर पल हर कदम पर

विज्ञापन और खबरों के लिए संपर्क सूत्र 80 5292 20 26 99 1923 5535👆🏻👆🏻👆🏻