उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने हेतु पुलिस उपमहानिरीक्षक श्री अजय कुमार सिंह द्वारा जिलाधिकारी चित्रकूट शिवशरणप्पा जीएन एवं पुलिस अधीक्षक चित्रकूट अरुण कुमार सिंह की उपस्थिति में फीता काटकर नव सृजित पुलिस चौकी खोह,थाना कोतवाली कर्वी का उद्घाटन किया गया। पुलिस उपमहानिरीक्षक द्वारा कहा गया कि थाना कोतवाली कर्वी अन्तर्गत चौकी खोह अंतर्गत दूरस्थ ग्राम जो अब चौकी क्षेत्र में पडे़गें वहां पर निवास करने वाले ग्रामीण अब आसानी से अपनी शिकायत के सम्बन्ध में पुलिस को सूचना दे पायेगें साथ ही पुलिस को भी घटनास्थल पर पहुंचने वाले समय में कमी आएगी तथा इस चौकी के उद्धघाटन से स्थानीय ग्रामीणों को काफी राहत मिलेगी। इस क्षेत्र में पुलिस की सक्रियता आम जनमानस में सुरक्षा का भाव पैदा होगा। इस दौरान अपर जिलाधिकारी श्री उमेश चन्द्र निगम, अपर पुलिस अधीक्षक श्री चक्रपाणि त्रिपाठी,उपजिलाधिकारी सदर सुश्री पूजा साहू, क्षेत्राधिकारी मऊ श्री यामीन अहमद,क्षेत्राधिकारी राजापुर श्री जय करन सिंह,क्षेत्राधिकारी नगर श्री राज कमल,प्रतिसार निरीक्षक शिवनारायण,प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कर्वी श्री उपेन्द्र प्रताप सिंह,चौकी प्रभारी खोह श्री सत्यमपति त्रिपाठी, समस्त थानों के थाना/चौकी प्रभारी एवं पीआरओ प्रवीण सिंह सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
रिपोर्टर ठाकुर पंकजसिंह राणा चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.