6 मार्च 2025 को प्रथम चरण की ई-लाटरी आर जे ऑडिटोरियम सोनपुर कर्वी चित्रकूट में संपन्न

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि)  चित्रकूट कलेक्टर/लाईसेंस प्राधिकारी शिवशरणप्पा जी एन ने जानकारी देते हुए बताया कि 6 मार्च 2025 को प्रथम चरण की ई-लाटरी आर जे ऑडिटोरियम सोनपुर कर्वी चित्रकूट में समय अपराह्न 4 बजे से 5:45 बजे तक संपन्न की जानी है, ई- लॉटरी स्थल के संपूर्ण परिसर में केवल आवेदक द्वारा ही प्रवेश किया जाएगा किसी अन्य व्यक्ति द्वारा नहीं, इस हेतु परिसर के गेट पर पहचान की जाएगी पहचान हेतु आवेदक का ई-लॉटरी पोर्टल से निर्गत फोटो युक्त पंजीकरण स्लिप मान्य होगा, प्रत्येक व्यक्ति की नियमानुसार तलाशी की जाएगी कोई भी व्यक्ति शस्त्र या अन्य असलहा लेकर ई- लॉटरी परिसर में प्रवेश न करें, महिला आवेदक की तलाशी महिला पुलिसकर्मियों द्वारा की जाएगी।

रिपोर्टर ठाकुर पंकजसिंह राणा चित्रकूट