उत्तर प्रदेश( राष्ट्रीय दैनिक कर्म भूमि )विश्व हिंदू महासंघ गोरक्षा प्रकोष्ठ उत्तर प्रदेश के प्रदेश मिडिया प्रभारी ने वीर शिवाजी के विरोध में औरंगजेब का महिमामंडन करने पर महाराष्ट्र के सपा नेता अबू आजमी को इस्लामिक आतंकवादी औरंगजेब का प्रवक्ता न बनने का सलाह दिया है, उन्होंने कहा कि अगर अबू आजमी अनपढ़ हैं तो किसी अच्छे गुरु से मिलकर औरंगजेब के खिलाफ लिखी उसके बाप की चिट्ठी पढ़ लें। दीपक त्रिपाठी ने कहा कि ये भारत है जहां बाप की बात रखने के लिए सुबह राजा बनने वाला बेटा शाम को चौदह वर्ष के लिए वन चला जाता है, बड़े भाई को वन जाने से रोककर खुद वन जाने के लिए छोटा भाई अड़ जाता है, एक छोटा भाई बड़े भाई की सेवा के लिए साथ वन जाते हैं, पति के वन जाने पर धर्मपत्नी महलों के सुख का त्याग कर देती हैं, हमारे चरित्र को दुनिया अध्ययन करती है। उन्होंने कहा कि भाइयों की हत्या करके पूज्य पिता को जेल में डाल सत्ता सुख लेने वाला मुगल आतंकवादी महिमामंडन करने योग्य नहीं होता, खासकर भारत जैसे महानतम देश में जहां उसके कत्लेआम का इतिहास रहा है वहां कायर-डरपोक की श्रेणी में भी वो नहीं है, भारत में औरंगजेब सिर्फ एक मुगल आतंकवादी जाना जाएगा। अबू आजमी जैसे लोगों के वजह से पूरी दुनिया में इस्लाम की छवि खराब होती है, अबू आजमी को प्रेस कॉन्फ्रेंस करके अविलंब भारत से माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने कहा कि योगी जी महाराज ने बतौर मुख्यमंत्री सही बयान दिया है कि उसे उत्तर प्रदेश में भेज दिया जाए, उसे सुधार दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि मैं भारत सरकार से अपील करता हूं कि अबू आजमी जैसे कट्टरपंथियों को चिन्हित करके सुधार गृह में डाल दिया जाना चाहिए जहां सूर्य नमस्कार, योग, नामजप के माध्यम से इन्हें वापस मानव बनाया जाय। उन्होंने कहा कि अबू आजमी के बयान का मैं कड़े शब्दों में निंदा करता हूं और सरकार से अपील है कि कड़े कानून बनाकर भारत विरोधी कट्टरपंथ पर लगाम लगाया जाए, ये देश अब एक शब्द भी बर्दाश्त करने के पक्ष में नहीं है।
रिपोर्ट जिला ब्यूरो दीपक त्रिपाठी मिर्जापुर उत्तर प्रदेश
सच आप तक जुड़े रहिए राष्ट्रीय दैनिक कर्म भूमि अखबार टीवी चैनल के साथ हर पल हर कदम पर
विज्ञापन और खबरों के लिए संपर्क सूत्र 80 5292 20 26 99 19 23 5535👆🏻👆🏻👆🏻
You must be logged in to post a comment.