उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) आकांक्षी जनपद चित्रकूट के स्पोर्ट स्टेडियम में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महिला कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है जिसका पुरस्कार वितरण अध्यक्ष जिला आकांक्षा समिति डॉ तनुषा टी. आर.जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जी एन के द्वारा किया गया पुरस्कार वितरण से पूर्व मुख्य अतिथि द्वारा फाइनल मैच के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उनका उत्साहवर्धन बढ़ाया गया पहली बार जिलाधिकारी के निर्देशों पर अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन महिलाओं हेतु किया गया है प्रतियोगिता में स्पोर्ट स्टेडियम चित्रकूट जनसेवा इंटर कॉलेज इटोरा छिछोरिया खुर्द रॉयटिया की टीमों ने भाग लिया प्रतियोगिता लीग कम नॉकआउट के आधार पर खेली गई प्रतियोगियों ने जबरदस्त खेल का प्रदर्शन करते हुए फाइनल में पहुंचने का प्रयास किया लेकिन अंत में जनसेवा इंटर कॉलेज वह इटोरा की टीम फाइनल में पहुंचने पर कामयाब हुई इटावा और जन सेवा के बीच जबरदस्त कबड्डी का मुकाबला कबड्डी मै ट पर हुआ जनसेवा इंटर कॉलेज ने इटोरा की टीम को 15.. 10 वह 15 6 से परास्त किया तथा विजय श्री होने का अपना सपना पूरा किया मैच के पूर्व क्षेत्रीय अधिकारी विजय कुमार द्वारा आकांक्षा समिति की अध्यक्ष डॉ तनुषा टी आर तथा जिलाधिकारी चित्रकूट को क्षेत्रीय क्रीडाधिकारी श्री विजय कुमार ने बुके भेंट कर स्वागत करते हुए कहां है कि जिलाधिकारी चित्रकूट द्वारा खिलाड़ियों के प्रशिक्षण हेतु कबड्डी मै ट जूडो मै ट, जनरेटर रोलर ओपन जिम हाई जंप गद्दे क्रिकेट फ्लड लाइट प्रेक्टिस सेतु उपलब्ध करके खिलाड़ियों को शोभा दी है आज उन्हीं के द्वारा दी गई कबड्डी मै ट पर खिलाड़ियों ने मैच का आनंद लिया श्री कृष्णा श्याम सुंदर अंगद फिरोज आदि लोग मौजूद रहे।
रिपोर्टर ठाकुर पंकजसिंह राणा चित्रकूट
इम्प्लॉइ आईडी – xxx_xxx31515
You must be logged in to post a comment.