उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) जिलाधिकारी ने जल जीवन मिशन के अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि चांदी बांगर ग्राम समूह पेयजल योजना के अंतर्गत मार्च 2025 तक 110 ग्रामों में रैपुरा पेयजल योजना के अंतर्गत 48 ग्रामों में तथा सिलौटा मुस्तकिल पेयजल योजना के अंतर्गत समस्त ग्रामों शत प्रतिशत नियमित जलापूर्ति सुनिश्चित कराते हुए हर घर जल प्रमाणीकरण कराया जाए। इसके लिए संबंधित जूनियर इंजीनियरों को लक्ष्य निर्धारित कर प्रत्येक दशा में प्राप्त करना सुनिश्चित करें, इसमें किसी प्रकार की लापरवाही होने पर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। ग्रामों में नियमित जलापूर्ति न होने का क्या कारण है , सभी जूनियर इंजीनियर एवं टीपीआई के इंजीनियर नियमित रूप से कार्यस्थल का निरीक्षण करते हुए किस गांव में क्या-क्या काम बाकी है जिसकी वजह से आपूर्ति नहीं हो रही है उसका माइक्रो डिटेल बनाकर कार्यदाई संस्था को अवगत कराया जाए और शेष कार्य को पूर्ण कराकर मार्च 2025 तक उपरोक्त टारगेट को पूरा करें। साथ ही साथ जिन ग्रामों में शत प्रतिशत नियमित जलापूर्ति प्रारंभ हो गई है उन ग्रामों में चौपाल आयोजित किया जाए तथा माननीय जनप्रतिनिधियों को भी ग्रामों का निरीक्षण कराया जाए जिससे जल जीवन मिशन की सकारात्मक छवि जनता के समक्ष बन सके उन्होंने कहा कि प्रत्येक 15 दिवस के अंदर जल जीवन मिशन की समीक्षा बैठक आयोजित की जाएगी एवं उपरोक्त लक्ष्य को पूर्ण करने के लिए क्या कार्रवाई की जाए की गई उसके संबंध में जिम्मेदारी तय की जाएगी साथ ही साथ कार्यवाही संस्था के स्टेट हेड के साथ भी माह में एक बार बैठक की जाएगी। जिससे कि लक्ष्य को प्रत्येक दशा में पूर्ण कराया जा सके। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अमृतपाल कौर, डीसी मनरेगा श्री धर्मजीत सिंह,अधिशासी अभियंता जल निगम श्री के भारती सहित जल जीवन मिशन से संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
रिपोर्टर ठाकुर पंकजसिंह राणा चित्रकूट