जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने गस्त लगाकर लोगों को होली कोत्सव व रमजान पर्व को सकुशल संपन्न कराने की अपील की

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) आगामी होलिका दहन, होली कोत्सव व रमजान पर्व को सकुशल संपन्न कराई जाने, शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के दृष्टिगत जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जीएन व पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह चित्रकूट के साथ शहर में पैदल गस्त किया गया । उन्होंने होली व रमजान महीने को सकुशल संपन्न कराए जाने के लिए जनपद वासियों से अपील किया कि सभी लोग आपसी सौहार्द के साथ पर्व को मनाए।इस दौरान अपर जिला अधिकारी वित्त एवं राजस्व उमेश चंद्र निगम , उप जिला अधिकारी /ज्वाइंट मजिस्ट्रेट सुश्री पूजा साहू, पुलिस क्षेत्राधिकार श्री राजकमल ,अधिशासी अधिकारी कर्वी श्री लालजीत यादव सहित संबंधित अधिकारीगण मौके पर उपस्थित रहे। जिलाधिकारी के मार्गदर्शन में जनपद के सभी तहसीलों में उप जिला अधिकारी व पुलिस क्षेत्राधिकारी द्वारा गस्त किया गया।

रिपोर्टर ठाकुर पंकजसिंह राणा चित्रकूट