उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जीएन की अध्यक्षता में सीएम डैशबोर्ड के माध्यम से विकास प्राथमिकता कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई। जिलाधिकारी ने बैठक में ग्राम विकास, नियोजन, पंचायती राज, स्वच्छ भारत मिशन, मत्स्य, युवा कल्याण, (ओडीओपी ) एक जनपद एक उत्पाद, छात्रवृत्ति समाज कल्याण, निर्माण कार्यों आदि बिंदुओं पर समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि जिन विभागों की योजनाओं के बिंदुओं पर ए प्लस प्राप्त हुआ है वह संबंधित बिंदुओं में प्रगति बनी रहे तथा जो विभाग बॉटम पर हैं संबंधित विभाग उन बिंदुओं पर फोकस करके प्रगति कराए। उन्होंने कहा कि जिनकी डेटा गलत है उनके सुधार कराए, कहां की ए प्लस सभी संबंधित अधिकारी की रहनी चाहिए रैंकिंग में गिरावट नहीं आनी चाहिए। फार्मर रजिस्ट्री के संबंध में उन्होंने उपकृषि निर्देशक को निर्देशित किया कि इसमें कार्य प्लान बनाकर फार्मर रजिस्ट्री में प्रगति कराए, उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया कि अपने पोर्टल को चेक करते रहें।
बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा भूपेश द्विवेदी, डीसी एनआरएलएम श्री ओम प्रकाश, परियोजना निदेशक श्री सच्चिदानंद प्रसाद, डीसी मनरेगा श्री धर्मजीत सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी श्री इंद्र नारायण, उप निदेशक कृषि श्री राजकुमार, जिला खादी ग्रामोद्योग अधिकारी श्री राजेंद्र कुमार, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी श्री राजदीप वर्मा, जिला विद्यालय निरीक्षक श्री एस के मिश्रा, अधिशासी अभियंता विद्युत श्री दीपक सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी श्री ज्ञानेंद्र सिंह भदौरिया, जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री पीडी विश्वकर्मा, बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री बीके शर्मा सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
रिपोर्ट ठाकुर पंकज सिंह राणा जिला चित्रकूट