उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) जिलाधिकारी शिवशणप्पा जी०एन० ने कलेक्ट्रेट स्थित अपने चैंबर में जनसुनवाई के दौरान उपस्थित जन सामान्य की शिकायतों को एक – एक व्यक्तियों से सुन कर संबंधित अधिकारियों को शासन के मन्सानुरुप, गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये, कहा कि जमीन से संबंधित समस्या को पुलिस व राजस्व की संयुक्त टीम के द्वारा तत्काल मौके पर जाकर निस्तारण कराएं। उन्होंने कहा कि जो भी जन सुनवाई के दौरान समस्याएं आ रही है उसका गुणवत्तापूर्ण निस्तारण ससमय सुनिश्चित कराएं एवं यह भी कहा कि लाभार्थी को निस्तारण से संतुष्टि भी मिलनी चाहिए।
जन सुनवाई के दौरान अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे श्रीमती बन्दिता श्रीवास्तव, अपर जिलाधिकारी न्यायिक श्री राजेश प्रसाद मौजूद रहे।
रिपोर्ट ठाकुर पंकज सिंह राणा चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.