उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) थाना सरधुआ के गॉव भदेदू में भीषण अग्नि दुर्घटना। मौके पर डीएम, एसपी, एडीशनल एसपी मौजूद रहे । थाना राजापुर, पहाड़ी, सरधुआ का फ़ोर्स सीओ राजापुर के नेतृत्व में मौजूद है । फायर स्टेशन राजापुर, कर्वी, मऊ, मानिकपुर चित्रकूट, पश्चिम शरीरा कौशाम्बी, अतर्रा बाँदा के फायर टैंकर मौजूद रहे । आग पर काबू पा लिया गया है । आग मे कुल 31 घर प्रभावित हुए हैं । केवल एक गौ वंश के अलावा कोई पशु हानि और जन हानि नहीं हुई है । एसडीएम एवं तहसीलदार राजापुर के नेतृत्व में राहत कार्य जारी है । आग से प्रभावित सभी 31 घरों के पीडितों के लिए खाने और रहने की व्यवस्था अपने मौजूदगी मे करा दी गई है और अन्य राहत कार्यो के लिए तहसील की टीमें मौके पर सक्रिय हैं । डीएम एसपी ने मौके पर कैम्प किया।
रिपोर्टर ठाकुर पंकजसिंह राणा चित्रकूट