रायबरेली ब्रेकिंग न्यूज़

ब्राइट फ्यूचर के तत्वावधान में बेला खारा मे हेल्थ अवेरनेस शिविर लगाकर निशुल्क जांच की गई

 

– उत्तर प्रदेश (राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि )रायबरेली बेला खारा में ब्राइट फ्यूचर लाइफ केअर के तत्वावधान में हेल्थ कैम्प सम्पन्न हुआ जिसमें लगभग 50 लोगो ने निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण कराया व उपचार लिया।

ब्राइट फ्यूचर द्वारा तहसील स्तर पर चलाये जा रहे मिशन हेल्थ अवेयरनेस की टीम राजू तिवारी व राजेश मौर्य के नेतृत्व में बेला खारा पहुची वहाँ पर लोगो का परीक्षण कर आज के समय की लाइफ स्टाइल डिजीज के बारे में कंपनी के इलीट लीडर राजू तिवारी द्वारा बहुमूल्य जानकारी दी गयी कैसे अपनी दैनिक दिनचर्या को बदल कर आयुर्वेद के माध्यम से अपने आप को स्वथ्य रख सकते हो।कंपनी का मिशन हेल्थ और वेल्थ का है जो कि कंपनी के एडवाइजर द्वारा घर घर पहुचा ना है।आज के समय पे लोग तेजी से शुगर,बी पी पाइल्स,गठिया,पथरी,महिलाओं की समस्याओं में तेजी से ग्रसित हो रही है।लोगो की समस्याओं को देखते हुवे ब्राइट फ्यूचर के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ राधे श्याम शर्मा वहेल्थ अवनेस वेलनेस कोच डॉ हुसैन जी द्वारा जागरूकता मिशन चलाया जा रहा है आपके मार्गदर्शन पे कंपनी के आयुर्वेदिक उत्पादों का प्रयोग करके आप अपने आप को स्वथ्य कर सकते है।जो लोग बीमार है आयुर्वेद मेडिसिन द्वारा स्वथ्य हो सकते है जो लोग स्वथ्य है वो लोग कुछ फ़ूड सप्पलीमेंट use करके अपनी हेल्थी लाइफ स्टाइल द्वारा निरोगी रह सकते है।इस मिशन पे रमणेश कुमार नेशनल मीडिया प्रभारी राजेश कुमार मौर्य राजेंद्र पांडे जीअतुल त्रिपाठी,सौरभ सिंह, सुभाष सिंह, विजय तिवारी,सतेंद्र सिंह,आशीष कुमार,ललित भारती, सुभम सिंह,रामजी पांडेय,सुबलता,सोनी मिश्रा आदि लोग इस मिशन का हिस्सा है।

 

 

रिपोर्ट संवाददाता संजय शर्मा रायबरेली उत्तर प्रदेश

सच आप तक जुड़े रहिए राष्ट्रीय दैनिक कर्म भूमि अखबार टीवी चैनल के साथ हर पल हर कदम पर

विज्ञापन और खबरों के लिए संपर्क सूत्र 80 5292 20 26 99 1923 5535👆🏻👆🏻👆🏻

Leave a Reply