उत्तर प्रदेश( राष्ट्रीय दैनिक कर्म भूमि) कांग्रेस अधिवेशन (CWC | AICC) में शामिल होने हेतु रायबरेली सरेनी विधानसभा की पूर्व प्रत्याशी सुधा द्विवेदी व अतुल सिंह,पीसीसी मेंबर संजीव कुमार ,मनीष सिंह आदि कांग्रेसीजन अहमदाबाद पहुंचे,अमेठी सांसद श्री किशोरी लाल शर्मा जी के साथ सभी लोग बैठ कर आगे की राजनीतिक रणनित तय की।यह ऐतिहासिक
आयोजन निश्चित ही देश को एक नई दिशा देने वाला होगा।इस अधिवेशन का प्रमुख उद्देश्य राजनीतिक आर्थिक सामाजिक मुद्दों का प्रस्ताव वह केंद्र सरकार की नीतियों जैसे बेरोजगारी महंगाई किसान संकट आदि समस्याओं की चर्चा व जिले स्तर पर प्रदर्शन करना व जनता के हित में हर संभव प्रयास करना इसअधिवेशन का प्रमुख उद्देश्य संकल्प समर्पण और संघर्ष पर चर्चा के तहत पार्टी की विचारधारा और भविष्य के रणनीति पर विचार विमर्श कांग्रेस
गुजरात की सत्ता से बीते तीन दशक से बाहर है अधिवेशन में पार्टी को दोबारा खड़ा करने जमीनी स्तर पर संगठन की मजबूत करने की चर्चा व राष्ट्रीय स्तर पर विपक्षी एकता को बढ़ावा देना आदि मुद्दे पर प्रमुख चर्चा होना है इस कार्यक्रम मेंअमेठी सांसद श्री किशोरी लाल शर्मा जी,पूर्व एमएलसी श्री दीपक सिंह जी, सरेनी कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमती सुधा द्विवेदी जी, अतुल सिंह जी,अर्जुन पासी जी,रमेश शुक्ला जी,प्रदीप सिंघल जी,सर्वेश सिंह जी,रोहित सिंह जी,संजीव पाण्डेय जी आदि उपस्थित रहे
रिपोर्ट जिला ब्यूरो रमणेश कुमार रायबरेली उत्तर प्रदेश
सच आप तक जुड़े रहिए राष्ट्रीय दैनिक कर्म भूमि अखबार टीवी चैनल के साथ हरपल हर कदम पर
विज्ञापन और खबरों के लिए संपर्क सूत्र 8052 9220 26 99 19 2355 35