उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) बिजनौर के थाना शेरकोट क्षेत्र के हरेवली बिजली उपकेंद्र में विद्युत विभाग की लापरवाही से संविदा कर्मी लाइनमैन की करंट लगने से हुई दर्दनाक मौत । गांव इनायतपुर निवासी कोमल सिंह बिजली विभाग उपकेंद्र हरेवली में संविदा लाइनमैन के पद पर कार्यरत था जो कल शाम लगभग 6:30 बजे के करीब लाइनमैन कोमल सिंह अपने साथी ऋषभ कुमार के साथ अतीक और धर्मेश से शट-डाउन लेकर पोल पर चढ़कर कर लाइन को काट रहे थे । पोल पर चढ़े लाइनमैन कोमल सिंह की मर्जी के बिना 11 हजार की लाइन में करंट छोड़ दिया गया जिससे करंट लगने से लाइनमैन की मौत हो गई । परिजन उक्त मामले की सूचना मिलते ही गुस्साए परिजनों ने लाइनमैन के शव को बिजली घर में रखकर उक्त मामले में दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही की मांग की व मृतक की पत्नी को नौकरी दिलाने व मुआवजे की मांग की मौके पर पहुंचे एसपी पूर्वी धर्म सिंह मार्छाल और एसडीएम रितु रानी ने मृतक की पत्नी के आंसू पूछते हुए अधिक से अधिक मुआवजा दिलाने और नौकरी दिलाने का आश्वासन दिया है । एसपी और एसडीएम के आश्वासन पर लाइनमैन के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल बिजनौर भिजवा दिया गया । मृतक के परिजनों ने बिजली घर में तैनात अतीक और धर्मेश के खिलाफ तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है ।
रिपोर्टर रविंद्र कुमार जिला कार्यालयप्रभारी बिजनौर