अखिलेश यादव के जन्मदिन पर निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

उत्तर प्रदेश ( राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर

 

जौनपुर।समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के 52 वें जन्मदिन पर मंगलवार को मजदूर सभा के महासचिव अमित यादव के अध्यक्षता में निशुल्क मेडिकल कैंप का आयोजन चांद मेडिकल चौराहा पर किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मजदूर व गरीबों के स्वस्थ्य परीक्षण से किया गया। स्वस्थ शिविर में हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ आलोक यादव, न्यूरो रोग, दंत रोग आदि के विशेषज्ञों ने मरीजों की जांच कर उन्हें दवाइयां दी गई। स्वस्थ शिविर में सैकड़ों मजदूरों व अन्य लोगों को इसका लाभ मिला। कार्यकर्ता ने केक काटकर अखिलेश यादव के स्वस्थ्य की कामना की।
डॉ अमित यादव ने कहा कि पीडिए समाज 2027 में अखिलेश यादव को उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाकर प्रदेश में महंगाई भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाएंगे।इस अवसर पर मजदूर सभा के जिलाध्यक्ष मनोज कुमार शर्मा, जिला सचिव मंजय कन्नौजिया आदि लोग मौजूद रहे।