ऊंचाहार पुलिस को मिली बड़ी सफलता चेकिंग अभियान के समय 448 पेंटी अवैध शराब बरामद की गई

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) ऊंचाहार रायबरेली- पुलिस अधीक्षक रायबरेली के निर्देश पर ऊँचाहार पुलिस बल व एसटीएफ लखनऊ के द्वारा अवैध शराब के खिलाफ सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। जिसमें डीसीएम समेत 448 पेटी अवैध मिश्रित शराब बरामद की गई। जिसकी कीमत करीब पचास लाख रुपये बतायी जा रही है वही ट्रक का ड्राइवर कूदकर मौके से फरार हो गया है।

शनिवार की सुबह मुखबिर की सूचना पर कोतवाल धर्मेन्द्र दुबे व ऊँचाहार व एसटीएफ टीम लखनऊ की संयुक्त टीम ने मुखबिर की सूचना पर क्षेत्र के सवैया धनी रेलवे क्रासिंग पर डलमऊ की ओर से आ रही एक डीसीएम की तलाशी ली पता चला कि एक डीसीएम में शराब लादकर ले जायी जा रही है,पुलिस ने दौड़ाकर गाड़ी रुकवाने का प्रयास किया तो डीसीएम चालक ने गाड़ी को और तीव्र गति में बढ़ा दिया। लेकिन पुलिस ने अपनी गाड़ी को दौड़ाकर आगे से रोक लिया। जिसके बाद चालक जसविंदर पुत्र श्रवण सिंह निवासी बाजीगर फरीदकोट पंजाब गाडी से कूदकर भाग गया। वही डीसीएम व उसमें 448 पेटी शराब बरामद की गई। जिसकी कीमत लगभग 50 लाख रुपए बताई जाती है। क्षेत्राधिकारी आरपी साही ने बताया है कि 448 पेटी शराब बरामद की गई है और फरार आरोपी की तलाश की जा रही है। वही इस सफलता को हासिल करने वाली टीम में उपनिरीक्षक रामदास वर्मा,आरक्षीअजयब्रह्म मिश्रा, सुजीत कुमार व एसटीएफ लखनऊ की भूमिका रही है।

हिंदी दैनिक कर्म भूमी
जिला ब्यूरो चीफ श्रवण कुमार सरेनी रायबरेली