* खुटार पुलिस को मिली बडी कामयाबी*

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) शाहजहांपुर थाना खुटार थानाध्यक्ष जयशंकर सिहं के नेतृत्व मे 04 शातिर जुआरी व 07 शराब माफिया सहित कुल 11 व्यक्तियों को किया गिरफ्तार,
जुआरियों से 28000 रूपये नगद तथा शराब माफियों से 02 अदद मोटरसाइकिल , तथा एक शराब की भट्टी व 100 लीटर कच्ची शराब खाम बरामद।
थानाध्यक्ष जयशंकर सिहं ने वताया कि अभियान के तहत की गयी छापामारी मे कुल 11 व्यक्तियो को भिन्न भिन्न स्थानो से पकडा गया जिसमे 04 व्यक्तियो 1.दिनेश पुत्र देवीदयाल 2.कल्लू उर्फ रामगोपाल पुत्र सकटे 3. सूरज पुत्र प्रतिपाल 4. नन्हेलाल पुत्र लल्ला को जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किया जिनसे नगद 28000 रूपये तथा 01 ताश की गड्डी बरामद हुई तथा ग्राम कुम्भिया के जंगलो से 07 व्यक्तियो 1.नन्हे पुत्र मंगली 2.पुरूषोत्तम पुत्र रामसिंह 3.रजनीश पुत्र कमलेश 4.शंकरलाल पुत्र रामऔतार 5. मोवित पुत्र अनिल कुमार 6.गुरूप्रीत सिंह पुत्र जितेन्द्र सिंह 7.रामऔतार पुत्र पंजम को अवैध शराब की भट्टी चलाते हुए तथा मिलावटी शराब बनाते हुए मय मिलावटी कच्ची शराब 100 लीटर व 02 अदद मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार किया गया तथा ये सभी शराब माफिया काफी समय से अवैध शराब का निर्माण कर बिक्री व परिवहन कर रहे थे। मौके पर करीब 1000 लीटर लहन तथा 04 शराब बनाने की भट्टियों व शराब बनाने के उपकरणों को नष्ट किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरणः- (जुआरी)- 28000 रूपये नगद बरामद
1. दिनेश पुत्र देवीदयाल नि0 रूजहाकलां थाना खुटार शाह0
2. कल्लू उर्फ रामगोपाल पुत्र सकटे नि0 मो0 नरायनपुर कस्वा व थाना खुटार शाह0
3. सूरज पुत्र प्रतिपाल नि0 मो0 नरायनपुर कस्वा व थाना खुटार शाह0
4. नन्हेलाल पुत्र लल्ला नि0 मो0 गांधीनगर कस्वा व थाना खुटार शाह0
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरणः- (शराब माफिया )- 02 अदद मोटरसाइकिल बरामद
1. .नन्हे पुत्र मंगली नि0खण्डसार थाना खुटार शाह0
2. पुरूषोत्तम पुत्र रामसिंह नि0 नवदिया मनकंठ थाना खुटार शाह0
3. रजनीश पुत्र कमलेश नि0 मोहनपुर थाना खुटार शाह0
4. शंकरलाल पुत्र रामऔतार नि0 मोहनपुर थाना खुटार शाह0
5. मोवित पुत्र अनिल कुमार नि0 भटनौसा थाना खुटार शाह0
6. गुरूप्रीत सिंह पुत्र जितेन्द्र सिंह नि0 मैनिया थाना खुटार शाहजहांपुर

गिरफ्तार करने वाली टीम
1.थानाध्यक्ष जयशंकर सिंह थाना खुटार शाह0
2.उ0नि0 रतिराम सिंह थाना खुटार शाह0
3.उ0नि0 अपसार मियां थाना खुटार शाह0
4.का0 1626 राजकुमार अत्री थाना खुटार शाह0
5.का0 1299 भारत कुमार थाना खुटार शाह0
6.का0 423 उमेश कुमार थाना खुटार शाह0
7.का0 1153 मोहित तोमर थाना खुटार शाह0
8.का0 1181 गगन पवार थाना खुटार शाह0
9.का0 48 नेत्रपाल सिंह थाना खुटार शाहजहांपुर

रिपोर्ट विजय सिंह शाहजहांपुर