जनता कर्फ्यू का पालन, पूरे दिन पसरा रहा सन्नाटा

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर

 

जौनपुर। बक्शा। क्षेत्र में प्रधानमंत्री द्वारा अपील किए गए जनता कर्फ्यू में बक्शा व सिकरारा क्षेत्रवासियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हुए अपने घरों में लॉक डाउन रहें। जिससे सड़कों पर पूरे दिन सन्नाटा पसरा रहा। शाम पांच बजने पर लोगों ने अपने घर पर ताली,थाली बजाकर लोगों का आह्वान किया।

सिकरारा और बक्शा से लेकर ग्रामीण इलाकों में भी लोगों ने जनता कर्फ्यू का पालन करते हुए अपने घर में ही बने रहे। क्षेत्र के शम्भुगंज बाजार,शीवगुलामगंज बाजार,लखौवां बाजार, जफराबाद‌ बाजार फतेहगंज बाजार, हनुमाननगर बाजार, एक भी दुकानें नहीं खुलती नजर आए क्षेत्र में भी लोगों ने जनता कर्फ्यू का पालन करते हुए घर पर ही बने रहे।
जिससे सड़कों पर आवागमन शून्य के बराबर रहा किसी भी बाजार में एक भी दुकानें खुली हुई नहीं दिखी। लोगों ने बखूबी करोना वायरस के लिए जनता कर्फ्यू का पालन किया। शम्भुगंज बाजार में सुबह से सन्नाटा पसरा रहा।